अधिवक्ता को साथियों सहित भट्टे में बंधक बना पीटा
Fatehpur News - -ई-स्टांप में जबरन करवा रहे थे दस्तख्त -ई-स्टांप में जबरन करवा रहे थे दस्तख्त -ई-स्टांप में जबरन करवा रहे थे दस्तख्त

बिंदकी। अधिवक्ता को साथियों सहित दबंगों ने एक ईंट भट्टे ले जाकर ई-स्टांप में जबरन दस्तख्त कराने लगे। विरोध करने पर करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर पीटा। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है। शहर के ओंकार नगर निवासी अधिवक्ता विजय प्रताप ने बताया कि उनकी बिंदकी कस्बे में गांधी चौराहे के पास निजी दुकानें हैं। जिनको किराये पर दे रखा है। बीते 26 मार्च को वह दुकानदारों से किराया लेकर चौडगरा की तरफ जा रहा था। तभी थोडी दूर जाने के बाद शिवराम सिंह के भट्टे के सामने रामू शुक्ला, शिवराम सिंह, अम्बुज सिंह ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उसे व उसके ड्राईवर बृजेश उर्फ गोलू व जूनियर अधिवक्ता शुभम द्विवेदी को जबरन अपने ईटा भट्ट पर ले गये और पहले से टाईप शुदा एक ई स्टाम्प पर दस्तखत करवाने लगे।
जिसमें लिखा था कि गांधी चौराहा स्थित दुकानों में प्रति दुकान पांच पांच लाख रुपया बतौर पगड़ी प्राप्त कर लिया है, जो अब हमारे कब्जे में रहेगी। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने भट्टे में बंधक बनाकर मारा पीटा। और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।