2.84 करोड़ कर्मियों के मानदेय और प्रशासनिक मद में होंगे खर्च
Fatehpur News - -करीब छह माह से चला आ रहा था बकाया, भुगतान का इंतजार -करीब छह माह से चला आ रहा था बकाया, भुगतान का इंतजार -करीब छह माह से चला आ रहा था बकाया, भुगतान क

फतेहपुर। मनरेगा विभाग में कार्यरत संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का लंबित मानदेय का भुगतान होने की उम्मीदें बढ़ गई है। शासन से धन आवंटित होने के बाद कर्मियों के चेहरों में रौनक आ गई है। जबकि कई कर्मियों को नए सत्र का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि मनरेगा मजदूरों का भुगतान न होने से समस्याओं से जूझने को विवश हो रहे है। जिले की 13 ब्लॉकों में कार्यरत मनरेगा विभाग के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का करीब पांच से छह माह तक का बकाया चला आ रहा था। लंबित भुगतान के कारण कर्मियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर प्रदेश से मनरेगा विभाग के लिए जारी 130 करोड़ की धनराशि में जिले को 2.84 करोड़ मिला था।
जो कर्मचारियों के भुगतान व प्रशासनिक मद में खर्च किया जाना था। धन आवंटन के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई, अभी भी मानदेय का इंतजार बना हुआ है। हालांकि अब उम्मीदें बढ़ गई है और कर्मियों के चेहरों में रौनक भी आ गई है। जबकि कई कर्मियों को नए सत्र का इंतजार है।
इनसेट...
इन ब्लॉकों में आवंटित हुआ धन
ब्लॉक देवमई को 23.95 लाख, हसवां को 24.41 लाख, बहुआ 27.74 लाख, हथगाम 9.25 लाख, ऐरायां 19.92 लाख, विजयीपुर 21.22 लाख, धाता 17.23 लाख, असोथर 14.14 लाख, भिटौरा 42.73 लाख, तेलियानी 18.39 लाख, खजुहा 26.59 लाख, अमौली 18.57 लाख व मलवां को 19.85 लाख आवंटित किया गया है।
इनसेट...
मनरेगा के संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों के भुगतान प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन मजदूरो का भुगतान न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रापं में होने वाले कार्यो से भी आनाकानी करने लगे है। पूर्व में देवमई ब्लॉक के मजदूरों ने मजदूरी नहीं तो काम नहीं की आवाज बुलंद की थी।
कोट...
शासन से धन आवंटित होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कर्मियों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा। शासन स्तर से जैसे ही भुगतान होगा मजदूरों का भी भुगतान हो जाएगा।
अशोक गुप्ता, डीसी मनरेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।