Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatal Bike Accident Middle-aged Man Dies After Collision with Parked Truck in Fatehpur
फतेहपुर में बाइक सवार खड़े ट्रक में घुसा, मौत
Fatehpur News - फतेहपुर में एक बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की रात को खड़े ट्रक से टकराने से मौत हो गई। शिवबाबू मिश्रा किसी काम से शहर आए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 2 April 2025 09:09 AM
फतेहपुर, संवाददाता. गाज़ीपुर विजयीपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात खडे ट्रक से बाइक सवार टकरा गया। हादसे में अधेड़ की मौके पर मौत हो गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। असोथर थाना के मल्लीपुर निवासी शिवबाबू मिश्रा किसी काम के लिए बाइक से शहर आए थे, देर रात काम काज निपटा कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गाजीपुर थाने के लच्छीरामपुर गांव के पास पहुंचें, तभी वह रोड किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। जिसमें अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।