Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरEducational Tour of Children Public School Students Explore Science and Politics

फतेहपुर में बच्चों ने किया विज्ञान दीदार, सियासत पर भी नजर

फतेहपुर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक शैक्षणिक भ्रमण में विज्ञान और राजनीति का अनुभव किया। कानपुर में आईआईटी और लखनऊ में विधान सभा का दौरा किया गया। 350 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 21 Nov 2024 08:30 AM
share Share

फतेहपुर। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के शैक्षिक भ्रमण में छात्र व छात्राओं ने विज्ञान की आभा से वाकिफ होने के साथ सियासत पर भी नजर डाली। कानपुर के टूर में विद्यार्थियों को आईआईटी के कैंपस का सच जानने का मौका मिला तो वहीं लखनऊ का टूर करने वाले छात्र व छात्राओं को विधान सभा की आभा का दीदार किया। इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में दो समूह के साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पहला समूह कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के दो सौ छात्र छात्राओ का रहा। जहां पर ग्रुप ने विधान भवन की ऐतिहासिक इमारत की नक्काशी का अदभुत नजारा आंखों में कैद किया। सियासी चौखट के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर नजर दौड़ाने के साथ अपनी जिज्ञासाएं शांत करने के लिए विधान सभा के कर्मियों से भी मुखातिब हुए। दूसरे समूह में शामिल कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने विख्यात वैज्ञानिक संस्थान आईआईटी कानपुर की तकनीक से वाकिफ हुए। प्रिंसपल डॉ. नितिन तिवारी ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब किसी शैक्षिणिक संस्थान को विधान भवन से आमंत्रण दिया गया। संस्थान का मकसद बेहतर तालीम देने के साथ विद्यार्थी जीवन को सम्पूर्ण करना है। भ्रमण का उददेश्य बच्चों की वैज्ञनिक सोच एवं लोकतंत्र की भावना जागृति करने के साथ समाज को विकसित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें