पांच लाख में लगाई 15 लाख के पेड़ों की गोपनीय बोली
Fatehpur News - गड़बड़झाला:-पांच लाख में लगाई 15 लाख के पेड़ों की गोपनीय बोलीपांच लाख में लगाई 15 लाख के पेड़ों की गोपनीय बोलीपांच लाख में लगाई 15 लाख के पेड़ों की गोपनीय बोली

विजयीपुर। कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर में शनिवार असोथर मंडी में खड़े 58 सफेदा के पेड़ों की गोपनरीय ढंग से बोली लगाई गई। जिसमें एक ही ग्रुप के कई ठेकेदारों द्वारा लगाई जाने वाली बोली के दौरान 15 लाख कीमत के पेड़ों को महज पांच लाख में बेच दिया गया। वहीं अन्य ठेकेदारों का आरोप है कि इसकी निविदा या नीलामी सूचना नहीं दी गई। जबकि उनके द्वारा पूर्व में दस लाख रुपये तक कीमत लगाई जा चुकी है। कृषि मंडी असोथर में दशको पुराने सफेदा के विशाल 58 वृक्ष खड़े हैं जिनको बेचने के लिए मंडी विभाग द्वारा कुछ माह पूर्व निविदा के माध्यम से खुली नीलामी कराई गई थी। नीलामी सूचना आम होने पर जिले के अलावा रायबरेली, कौशांबी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर आदि जिले के आधा सैकड़ा ठेकेदार पहुंचे थे। जहां जवाबी बोली में एक ठेकेदार ने सर्वाधिक 18 लाख बोली लगा दी थी। लेकिन बाद में पेड़ो के सापेक्ष अधिक बोली लगाए जाने के कारण नीलामी को छोड़ दिया गया।
इस दौरान नीलामी प्रक्रिया पूरी न होने के बाद बीते शनिवार को एक बार फिर से पेड़ो की बोली किशनपुर मंडी में कराई गई, जिसमें खेल करते हुए करीबी ठेकेदारों को लाभ दिए जाने के चलते एक ही ग्रुप के कई लोगो को बुलाकर महज 5.30 लाख रुपये की बोली लगाकर पेड़ो को खरीद लिया। वहीं मंगलवार जब अन्य ठेकेदारों को पेड़ों के नीलामी की जानकारी हुई तो इस मनमानी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए मनमानी का आरोप लगाया जाने लगा।
मांग करते हुए कहा कि इस नीलामी को निरस्त कर नीलामी की प्रक्रिया पुन: सम्पन्न कराई जाए। जबकि इस मामले में मंडी सचिव सतीश तिवारी ने बताया कि नीलामी के लिए निविदा दी गई थी। लेकिन बाहरी ठेकेदारों के न आने के कारण एनी गांव निवासी श्रीराम 5.30 लाख की बोली लगाकर पेड़ों को खरीद लिया है।
निविदा की जिम्मेदारी मंडी विभाग की होती है, नीलामी होने की जानकारी मिलने पर निष्पक्ष नीलामी के लिए पहुंचे थे। जहां नीलामी प्रक्रिया में कई ठेकेदारों ने आकर बोली लगाई उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष नीलामी हुई है।
-अभिनीत कुमार, एसडीएम खागा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।