दसवीं की गर्भवती छात्रा के हत्यारों तक पहुंची पुलिस, करीबियों को हिरासत में लिया, भ्रूण की DNA जांच होगी
- फतेहपुर में दसवीं की प्रेग्नेंट छात्रा की हत्या उसके करीबीयों ने ही किया था। पुलिस की जांच में इसकी तस्दीक हो गई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही भ्रूण की डीएनए जांच होगी।
फतेहपुर में हाईस्कूल की गर्भवती छात्रा का कत्ल उसके करीबियों ने ही किया था। पुलिस की जांच में इसकी तस्दीक हो गई है। बहुत जल्द पुलिस खुलासा कर सकती है। जांच की जद में पड़ोसी युवक के साथ परिवार के कुछ लोग भी हैं। पुलिस ने छात्रा के चाचा-चाची समेत कुछ और परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हत्या में बाहरी लोगों के भी शामिल होने का शक है। पड़ोसी युवक के दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस छात्रा के भ्रूण की डीएनए जांच कराएगी।
शनिवार शाम कोचिंग के लिए निकली छात्रा का रविवार सुबह शव पड़ा मिला था। सिर कूंच कर उसे मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। हत्या के खुलासे में लगी चार टीमों ने कॉल डिटेल और सीसी फुटेज से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पड़ोसी युवक से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं। इसके बाद सोमवार शाम पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन से कोतवाली में कड़ाई से पूछताछ की। देर शाम बहन को छोड़ने के बाद पुलिस ने चाचा-चाची समेत अन्य परिजनों को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिजनों को मृतका के गर्भवती होने की जानकारी थी। दोनों बड़ी बहनों की शादी तय थी, छोटी के गर्भवती होने से उनके तय रिश्तों पर आंच रही थी। नतीजन परिजनों ने गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर से संपर्क किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। अब पुलिस जांच कर रही है कि छात्रा को खत्म करने की योजना इसी वजह से बनी या कोई अन्य कारण है। घटना के एक दिन पूर्व छात्रा को चाचा के साथ जाते हुए वीडियो फुटेज पुलिस को मिले हैं।
युवक के दोस्तों को भी हिरासत में लिया
पुलिस सीडीआर में मिली कॉल डिटेल के माध्यम से घटना में शामिल लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जांच टीम संदिग्ध पड़ोसी युवक से तीन दिन से पूछताछ कर रही है। सोमवार उसने युवक के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया। पुलिस को आशंका है कि करीबियों ने युवकों के माध्यम से साजिश रची।
छात्रा का पुरुष दोस्त कौन, डीएनए खोलेगा राज?
छात्रा का पुरुष दोस्त कौन है, इसे लेकर सामने आ रही कई तरह की बातों से जांच की दिशा नहीं तय हो पा रही है। पूर्व में पड़ोसी युवक से घर आने-जाने समेत कई अन्य जानकारियां हाथ लगी थीं लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ कई अन्य बातें निकलकर सामने आने लगीं। नतीजतन पुलिस ने भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। कोतवाल संजय पांडेय के मुताबिक घटना के खुलासे के बहुत नजदीक हैं। कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। साक्ष्य जुटाए जा रहे है, जिसके लिए भ्रूण की डीएनए जांच जरूरी है।
फॉरेंसिक टीम ने कार से जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल पर जांच के बाद आगे बढ़ी फॉरेंसिक टीम के हाथ एक कार लगी। मंगलवार को कानपुर जोन की फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस सूत्रों की मानें तो कार से भी कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।