Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादPolice to Ensure Strict Vigil on Somvati Amavasya for Smooth Ganga Snan in Farrukhabad

सोमवती अमावस्या आज, पुलिस की रहेगी कड़ी निगेहबानी

फर्रुखाबाद में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर इटावा-बरेली हाईवे और पांचालघाट पर पुलिस का पहरा रहेगा। अतिरिक्त पुलिस बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 1 Sep 2024 06:29 PM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। सोमवती अमावस्या पर पुलिस की कड़ी निगेहबानी रहेगी। इटावा-बरेली हाईवे के साथ साथ पांचालघाट पर पुलिस का पहरा रहेगा। गंगा भक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। भारी वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया जायेगा। सोमवती अमावस्या को देखते हुये गंगा स्नान करने के लिए रविवार की देर शाम से ही भक्त पांचालघाट पर पहुंचने लगे। मैनपुरी, कासगंज, एटा, इटावा से श्रद्धालु आ रहे हैं। सोमवार को श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर पांचालघाट गंगातट पर गंगानदी में पुण्य की डुबकी लगायेंगे। हरदोई, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं के सीमावर्ती क्षेत्र से बड़ी संख्या में गंगा भक्त पंचालघाट पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए सोमवती अमावस्या पर पहुंचते हैं। गंगा भक्त गंगा स्नान कर घाट पर ही पूजा अर्चना करते हैं और दान पुण्य भी बांटते हैं। ऐसे में भक्तों की भारी भीड़ स्नान के लिए रहती है। साधु संत भी स्नान को पहुंचते हैं। इसके अलावा श्रंगीरामपुर में भी भक्तों की भीड़ स्नान के लिए पहुंचती है। गंगा स्नान को देखते हुये श्रंगीरामपुर के साथ साथ पांचालघाट पर भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ बराबर राउंड पर रहेंगे। अतिरिक्त फोर्स भी रहेगा। कादरीगेट थाना पुलिस नजर रखेगी जिससे कि इटावा बरेली हाईवे पर जाम न लग सके। ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। सीओ सिटी ने बताया कि गंगा स्नान को देखते हुये सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे जिससे भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें