वृद्ध की संदिग्ध हालातों में मौत, हत्या का आरोप
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद संदिग्ध हालातों में एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनोंं ने...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
संदिग्ध हालातों में एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनोंं ने हत्या का आरोप जड़ा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मोहम्मदाबाद कोतवाली के जाजपुर बंजारा गांव निवासी वृद्ध बृजनंदन मैनपुरी जिले के भोगांव में एक शीतगृह में मुनीम का काम करते थे।
मंगलवार की रात बृजनंदन की मौत हो गई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुत्र जुगेंद्र ने बताया कि भोगांव के शीतगृह से मंगलवार को उनके पास सुबह फोन आया कि पिता को मवेशी ने फेंक दिया है इससे वह घायल हो गए हैं। इस पर हम लोग जब भोगांव पहुंचे तो पिता एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। वहां से पिता को डॉक्टर ने इलाज के लिए सैफई ले जाने की सलाह दी। पिता की हालत को देखते हुए हम लोग उन्हें सैफई न ले जाकर यहां बघार नाले के पास एक अस्पताल में ले आए। यहां से शाम को शहर में अल्ट्रासाउंड कराने गए। अल्ट्रासाउंड कराकर पिता को वापस ले जा रहे थे कि तभी पिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बेटे ने बताया कि जानकारी मिली है कि कुछ लोगों से पिता का झगड़ा हुआ था। इसमें पिता के साथ मारपीट की गई जिसमें पिता के गंभीर चोटें आयीं और उनकी मौत हो गई। उसने बताया कि पूरे मामले को लेकर जानकारी की जा रही है। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। परिवार के सदस्यों का घटना को लेकर रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।