Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsIIT Kanpur Investigates Quality of New Municipal Building Amid Cracks

पालिका भवन में दरारों की आईआईटी कानपुर ने शुरू की जांच

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के सदर नगर पालिका के नए भवन में दरारें आने के बाद आईआईटी कानपुर की टीम ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण संस्था ने पहले ही कहा था कि निर्माण ठीक है। जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 21 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। संवाददाता सदर नगर पालिका के नए भवन में दरारें आने के मामले में निर्माण की गुणवत्ता की जांच को शनिवार आईआईटी कानपुर की टीम यहां पहुंची और भवन की मशीनों से जांच की। हालांकि निर्माण संस्था की ओर से कहा जाता रहा कि निर्माण ठीक है। लेकिन अब निर्माण की पूरी तरह से जांच शुरू हो गई है।

सदर नगर पालिका भवन के समीप सदर तहसील के भवन में दरारें पड़ने के दूसरे दिन ही हल्की दरारें पालिका के नए भवन में देखी गईं। मामले से अधिकारियों ने जांच कराने को टीमें बनाई लेकिन बहुत अच्छे परिणाम सामने नहीं आ सके।

इस पर जिलाधिकारी ने कानपुर आईआईटी की टीम से भवन निर्माण की जांच कराने को पत्राचार किया। शनिवार को आईआईटी कानपुर की टीम यहां पहुंची और भवन के पिलर, बीम और दीवारों का प्लास्टर काटकर जांच की। इसके अलावा मशीनों से भी पिलर और बीम आदि की जांच की गई। हालांकि जब आईआईटी की टीम से जानकारी करनी चाही गई तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि आईआईटी कानपुर की टीम ने भवन निर्माण की जांच की है, उनको भी कुछ नहीं बताया गया है। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि भवन निर्माण की गुणवत्ता क्या है। दूसरी ओर रेलवे रोड के नाले का निर्माण चल रहा है। नाला निर्माण में जो निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है उस पर सवाल उठ रहे। कई लोगों ने तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से की थी। पालिका ने नाला निर्माण में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री के सैंपल लिए। अब भी इनको जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें