खाद्य टीम का छापा, चार आइसकैंडी के नमूने भरे
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र

फर्रुखाबाद, संवाददाता। खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र के क ई आइस कैंेडी प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। टीम नेचार आइकसकैंडी के नमूने भरे। नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण में शैलेंद्र रावत, विनोद कुमार की टीम ने जिला जेल के निकट कुटरा में शीशराम की मानसी आइसक्रीम से एक नमूना भरा। जहानगंज के झसी तिराहे पर जितेंद्र कुमार के फूलमती देवी आइसक्रीम, रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर हरी कृष्ण के प्रतिष्ठान और मोहल्ला सलावत खां में सुरेश चंद्र के कृष्ण आइसक्रीम से आइसकैंडी का एक एक नमूना भरा गया।
इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। ं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।