Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादFlood Warnings Increase as Ganga River Water Levels Rise in Shamsabad

निचले इलाकों में दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भरा

शमसाबाद में गंगानदी का पानी कम नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में घबराहट बढ़ रही है। कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। तेज बहाव के कारण वाहनों का आवागमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 19 Sep 2024 06:07 PM
share Share

शमसाबाद, संवाददाता। गंगानदी का पानी कम नहीं हो रहा है। निचले इलाके में ग्रामीणों की घबराहट बढ़ी हुयी है। पैलानी दक्षिण गांव के पास कटान को रोकने के लिए जो परकोपाइन लगायी गयी थी उसके नजदीक ही हल्का कटान होने लगा है और कई फुट पानी भी चलने लगा है। अभी परकोपाइन दिख रही है। तेज बहाव से पानी बहने लगा है। पैलानी दक्षिण के बाढ़ पीड़ित भयभीत हो गये हैं। तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा है। गांव के अंदर भी घुस गया है। ग्रामीण मुश्किलों में हैं। जिस तरह से पानी बढ़ा है उससे नगर की सीमा पर बाढ़ के पानी ने दस्तक दे दी है। कटरी इलाके के हरसिंहपुर, साधौसराय, वाजीदपुर, सैदपुर पिस्तौर, जमुनियन नगला, ढाईघाट, समेचीपुर चितार, पैलानी दक्षिण बांसखेड़ा, मुंशी नगला, भगवानपुर, जटपुरा कैलियाई, अचानकपुर, हुसैनपुर तराई, चंपतपुर, कमथरी, कटरी तौफीक, झौआ, रूपपुर मंगलीपुर, रंपुरा मकसूदपुर पट्टी सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोगों की दिनचर्या पर बड़ा असर पड़ रहा है। चौरा गांव के सामने से शाहजहांपुर का मार्ग निकला हुआ है। इधर से बाढ़ के पानी को देखते हुये वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। निकलने के लिए स्टीमर और नाव है जिससे लोग आ जा रहे हैं। यहां पर बाढ़ का पानी पार कराने के लिए लोगों से वसूली भी हो रही है। हालांकि एकदिन पहले इस पर नायब तहसीलदार ने हिदायत भी दी थी लेकिन इसके बाद भी यह रुक नहीं पायी। आधा दर्जन गांव के लोग भी इधर से निकलते हैं। लोग खासे परेशान हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें