Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fares of AC buses of UP Roadways will be reduced by 10 percent

सर्दियों में सस्ती होगी यात्रा, एसी बसों का किराया 10 फीसदी तक होगा कम, जानें कब से मिलेगा लाभ

सर्दियों के मौसम में यात्रियों को यूपी रोडवेज कम किराए की सौगात देगी। दरअसल परिवहन विभाग 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों के किराये में 10 फीसदी छूट देने की योजना बन रही है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

परिवहन निगम की एसी बसों का किराया इस बार भी सर्दी में कम होगा। 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों के किराये में 10 फीसदी छूट देने की योजना बन रही है। दरअसल, परिवहन निगम की एसी बसों में सर्दी में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। इससे कई बार इनको निरस्त करना पड़ता है।

यात्रियों को आकर्षित करने के लिए पिछले साल भी सर्दी में किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी। 16 दिसम्बर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक इसे लागू किया था। एसी 3/2 सीटर बसों का किराया 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित 2/2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, एसी स्लीपर का किराया 2.33 रुपये प्रति किलोमीटर और वॉल्वो हाई एंड बसों का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूल किया गया था।

फ्लेक्सी किराया लागू करने पर भी विचार

परिवहन निगम फ्लेक्सी किराया लागू करने पर भी विचार कर रहा है। इसमें यात्रियों को 15 दिन पहले टिकट बुक करना होगा। इस दौरान 15 फीसदी तक छूट मिल सकती है। हालांकि इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। परिवहन विभाग के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि परिवहन निगम 15 या 16 दिसम्बर से 28 फरवरी तक एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को किराए में छूट देने की योजना बना रहा है। यह छूट 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

आलमबाग (लखनऊ) से आनंद विहार (दिल्ली) तक किराया

साधारण बस 866 रुपये

पिंक एक्सप्रेस 1254 रुपये

एसी जनरथ 2/2 1254 रुपये

एसी जनरथ 2/3 1086 रुपये

अगला लेखऐप पर पढ़ें