Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Family members created a ruckus over the death of a youth in the police station in Lucknow

थाने में युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की

  • लखनऊ पुलिस की दबिश में पकड़े गए 25 साल के युवक की मौत के मामले में परिजनों ने थाने में जमकर विरोध किया। नारेबाजी करते हुए एक करोड़ रुपये की मुआवजे की मांग की।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 Oct 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी लखनऊ के विकासनगर सेक्टर आठ अम्बेडकर पार्क में पुलिस की दबिश में पकड़े गए 25 वर्षीय अमन की थाने में मौत के मामले में शनिवार को जमकर परिवारीजन ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम करीब पांच बजे को पोस्टमार्टम के बाद अमन के परिवारीजन ने खुर्रमनगर चौराहे पर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक करोड़ रुपये मुआवजे और मृतक आश्रित के लिए सरकारी नौकरी और आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घंटों विरोध प्रदर्शन चलता रहा। सैकड़ों लोग अमन के परिवारीजन की ओर से जुट गए। देखते-देखते सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लग गया। वाहनों के पहिए ऐसे थमे की इंच-इंच आगे बढ़ने को मोहताज हो गए। परिवारीजन ने मांगे पूरी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

बवाल बढ़ता देख एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त उत्तरी आरएन सिंह अन्य अफसर और थानों का पुलिस बल पीएसी मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने खुर्रमनगर से निशातगंज जाने वाले मार्ग पर बैरीकेडिंग कर दी। आजाद समाज पार्टी, कई अन्य संस्थाओं के लोग पीड़ित परिवारीजन की ओर से पहुंच गए। इस बीच पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी। घटना से भगदड़ मची कई लोग गिर गए। पुलिस अधिकारियों ने मृतक आश्रित और आक्रोशित परिवारीजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रदर्शन स्थल पर घेराबंदी कर बैरीकेडिंग कर दी गई। देर शाम तक पुलिस स्थिति पर काबू पाने में लगी थी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने डाकिए को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

बता दें विकासनगर सेक्टर आठ अम्बेडकर पार्क में शुक्रवार देर रात जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस की दबिश की दबिश में 25 वर्षीय अमन की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित अमन के घरवालों ने यूपी 112 के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था। परिवारीजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें