Fake Salman Khan arrested in Lucknow was making a reel at Ghantaghar with arms लखनऊ में नकली सलमान खान गिरफ्तार, असलहा लेकर घंटाघर पर बना रहा था रील, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fake Salman Khan arrested in Lucknow was making a reel at Ghantaghar with arms

लखनऊ में नकली सलमान खान गिरफ्तार, असलहा लेकर घंटाघर पर बना रहा था रील

खुद को सलमान खान का डुप्लीकेट कहने वाला आजम अली लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह घंटाघर पर रिवाल्वर के साथ रील बना रहा था। इसकी वजह से भीड़ जुट गई थी और ट्रैफिक जाम हो रहा था।

Yogesh Yadav लखनऊ, संवाददाताWed, 2 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में नकली सलमान खान गिरफ्तार, असलहा लेकर घंटाघर पर बना रहा था रील

लखनऊ में पुलिस ने नकली सलमान खान को गिरफ्तार किया है। सआदतगंज चौपटियाबेग निवासी आजम अली अंसारी खुद को सलमान खान के अंदाज में असलहा लेकर घंटाघर पर रील बना रहा था। उसे देखने के लिए भीड़ जुटी हुई थी और इससे ट्रैफिक जाम हो रहा था। भीड़ बढ़ने पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने उसे असलहा के साथ गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि सआदतगंज चौपटियाबेग निवासी आजम अली अंसारी उर्फ नकली समलान खान को ट्रैफिक जाम लगाने की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को आजम अली घंटाघर के पास बीच सड़क लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर रील बना रहा था। इसकी वजह से यातायात में बाधा पड़ी। कुछ लोगों ने आजम को रास्ते से हटने के लिए कहा। यह बात उसे पसंद नहीं आई। वह उग्र होकर गाली गलौज करते हुए असलहा दिखाकर धमकाने लगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की भी संस्तुति की गई है।

ये भी पढ़ें:हॉस्टल में बायोटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, बवाल की आशंका में यूनिवर्सिटी बंद

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आजम नौशाद अंसारी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के डुप्लीकेट के नाम से भी मशहूर है। वह अक्सर इस तरह से केवल पैंट में ही सलमान खान के स्टाइल में रील बनाता है। इससे पहले उसे मुंबई में भी गिरफ्तार किया गया था। आजम नौशाद अपनी पत्नी के साथ मुंबई गया था। वहां पर शर्ट उतारकर पत्नी के साथ रील बनाने लगा। बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी बैठ गया। इसके अलावा होटल ताज के बाहर भी अर्धनग्न होकर रील बनाते हुए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किए थे। इन वीडियो के बाद सुरक्षा के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:अधिवक्ता का गला रेता, वारदात के बाद लगाए मोदी-योगी जिंदाबाद व जय श्रीराम के नारे

यही नहीं, सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीते हुए सलमान खान के गानों पर रील बनाने के कारण उसे पहले भी थाने जाना पड़ा था। 2022 में लखनऊ पुलिस ने उसे बीच सड़क पर रील बनाने के कारण गिरफ्तार किया था और शांतिभंग करने के मामले में कार्रवाई की थी। अपनी पत्नी से विवाद को लेकर भी आजम को थाने बुलाया गया था। पत्नी ने उस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में दोनों ने समझौता कर लिया था।