पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बायोटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, बवाल की आशंका पर यूनिवर्सिटी बंद
जौनपुर के पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में मंगलवार की रात बायोटेक की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी से पहले वह मंगेतर से जोर-जोर से फोन पर बात कर रही थी। उसकी शादी 25 नवंबर को होने वाली थी।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बायोटेक की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही किसी बवाल की आशंका में यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। जौनपुर के ही जलालपुर की रहने वाली छात्रा यहां के रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल में रहती थी। इसी साल 25 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी। फांसी लगाने से पहले वह अपने मंगेतर से ही फोन पर बात कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियो रिकार्डिंग के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव की निवासी शिवांगी (22) लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नंबर 35 में रह रही थी। छात्रावास में रहने वाली उसकी सहपाठियों के अनुसार शिवांगी रात करीब 11 बजे अपने मंगेतर से जोर-जोर से बात कर रही थी। जब शोर कम हुआ तो उन्होंने उसे बुलाया, लेकिन शिवांगी ने कोई जवाब नहीं दिया।
सहपाठियों के अनुसार काफी देर तक दरवाजा भी खटखटाया लेकिन तब भी जवाब नहीं आया तो उन्होंने वार्डन को सूचना दी। इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर पाया कि वह पंखे पर दुपट्टे से बने फंदे में लटकी हुई थी। शिवांगी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपनी शादी को लेकर तनाव में थी। फांसी से पहले भी मंगेतर से जोर-जोर से बात कर रही थी। माना जा रहा है कि मंगेतर से किसी विवाद के बाद ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।