Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़evidence of prostitution found in 2 more hotels in gorakhpur operator employee absconding police searching

गोरखपुर के 2 और होटलों में जिस्मफरोशी के सबूत मिले, संचालक-कर्मचारी फरार; पुलिस को 7 की तलाश

  • गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में चलने वाले इन दोनों होटल के संचालक और कर्मचारी समेत 7 लोग इस धंधे में लिप्त हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। आरोपित होटल बंद कर फरार हो गए हैं। देह व्यापार प्रकरण की जांच दो सीओ कर रहे हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर के 2 और होटलों में जिस्मफरोशी के सबूत मिले, संचालक-कर्मचारी फरार; पुलिस को 7 की तलाश

हुक्का बार की आड़ में नाबालिग लड़कियों के जिस्मफरोशी के मामले में दो और होटलों के नाम सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में चलने वाले दोनों होटल के संचालक और कर्मचारी समेत सात लोग इस धंधे में लिप्त हैं। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। खबर है कि आरोपित होटल बंद कर फरार हो गए हैं। अभी तक इस मामले में 15 के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके जेल भिजवा चुकी है। सात और आरोपियों की तलाश चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार को बॉम्बे प्लेस होटल के संचालक सहजनवा के वार्ड नंबर 10 शिवपुरी कालोनी निवासी अजय सिंह (50) को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। आरोपी गीडा क्षेत्र में बॉम्बे पैलेस होटल और डोहरिया में रेस्टोरेंट और लग्जरी बीयर बार का संचालन करता है। होटल संचालक को पकड़ने के बाद उसके होटलों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने जीडीए को पत्र भेजा है। जीडीए होटल की जांच पड़ताल करेगा। मानक के विपरीत निर्माण मिलने पर होटल सील किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार गैंगरेप केस में चार्जशीट, देह व्‍यापार में फंसे 5 होटलों की जांच तेज

इससे पहले जीडीए ने आरोपी अनुराग सिंह के शाहपुर स्थित फ्लाई इन होटल की जांच कर सील किया था। अब अन्य होटलों में देह व्यापार की बात सामने आने पर उनकी भी जांच पड़ताल जीडीए करेगा। गिरफ्तार लोगों से अब तक की पूछताछ में सात लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसमें दो होटल संचालक भी हैं।

अब तक इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

देह व्यापार प्रकरण में पुलिस सरगना अनिरुद्ध ओझा, फ्लाई इन होटल का मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर का आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह, बस्ती मुंडेरवा के उमरी अहरा निवासी राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बरवा सरसंड का विमल विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा, रेशमा खान, नंदनी शर्मा, मुस्कान और श्रेय शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़कियों से देह व्‍यापार कराने वाली रेशमा गिरफ्तार, 2 साथी भी पकड़े गए

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि देह व्यापार प्रकरण की जांच दो सीओ कर रहे हैं। जांच में दो होटल से जुड़े सात लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सहजनवा के होटल की जांच के लिए जीडीए को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।