हरियाणा में भले 1 भी सीट नहीं जीती पर मजबूत हुई पार्टी, बसपा का दावा; पेश किए आंकड़े
- हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा ने भले एक भी सीट पर जीत हासिल न की हो लेकिन पार्टी का मानना है कि वह पहले से मजबूत हुई है। हरियाणा बसपा ने बकायदा आंकड़े पेश करते हुए ऐसा दावा किया है। पार्टी का कहना है कि उसका प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर रहा है।
BSP in Haryana Vidhansabha Election 2024 : हाल में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा ने भले एक भी सीट पर जीत हासिल न की हो लेकिन पार्टी का मानना है कि वह पहले से मजबूत हुई है। हरियाणा बसपा ने बकायदा आंकड़े पेश करते हुए ऐसा दावा किया है। हालांकि चुनाव के परिणामों से साफ है कि बसपा को तगड़ा झटका लगा है लेकिन पार्टी का कहना है कि उसका प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर रहा है।
हरियाणा बसपा ने 12 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए ये आंकड़े सामने रखे। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि इस चुनाव में बसपा के उम्मीदवारों ने जिन 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, वहां बसपा को 252671 वोट मिले। जो इन सीटों पर डाले गए कुल वोट का 4.51% है। जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में बसपा को 4.14% वोट मिले थे। जाहिर है इस बार बसपा को पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि 2019 में बसपा ने 82 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके अलावा बसपा का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पड़े वोट प्रतिशत 1.28% से अधिक वोट हासिल करते हुए करीब 1.82% वोट इस बार हासिल किए हैं। इस लिहाज से भी उसका प्रदर्शन पहले से बेहतर है।
पार्टी का दावा है कि ये आंकड़े हरियाणा में बसपा के बढ़ते जनाधार को दर्शा रहे हैं। पार्टी के अनुसार इस बार बसपा-इनेलो गठबंधन को कुल 5.96% मिले हैं जो 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिले वोटों से कहीं अधिक हैं।