Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsYamini Raj Chaudhary Crowned Miss India Legacy Honored by Shivpal Singh Yadav

यामिनीराज चौधरी से मिलें सपा राष्ट्रीय महासचिव

Etawah-auraiya News - इटावा की यामिनी राज चौधरी ने मिसेज इंडिया लिगेसी में रनर का खिताब जीता। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उनके शहर आगमन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यामिनी को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 26 Nov 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। मिसेज इंडिया लिगेसी की क्राउन विजेता इटावा निवासी यामिनी राज चौधरी का शहर आगमन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रीय मंच पर महिलाओं की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में रनर का खिताब जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यामिनी राज को बुलाकर बड़े कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।उन्होंने इटावा जैसे शहर से बाहर निकलकर महिलाओं की इस प्रतिष्ठा परक प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर महिलाओं को भी प्रेरित करने का कार्य किया है। इस मौके पर सपा नेता आशीष पटेल, बृजेंद्र यादव, विक्की यादव भी साथ में मौजूद रहे। पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव की बेटी यामिनी का जन्म और पालन-पोषण इटावा में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी इटावा में ही पूरी की और गर्व के साथ अपने गृहनगर का प्रतिनिधित्व करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें