Transfer Process for Basic Education Department Teachers Opens Inter-District and Intra-District Applications Verified इटावा में पांच साल बाद होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTransfer Process for Basic Education Department Teachers Opens Inter-District and Intra-District Applications Verified

इटावा में पांच साल बाद होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले

Etawah-auraiya News - बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय और जिले के अंदर तबादलों का रास्ता खुल गया है। शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन दिए थे, जिनका सत्यापन किया गया है। पिछले 5 साल से तबादले रुके हुए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 18 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में पांच साल बाद होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर और अंतर्जनपदीय तबादलों का रास्ता खुल गया है। इसके लिए आवेदन दे दिए गए हैं और उन आवेदनों का जिला स्तर से सत्यापन भी कर दिया गया है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन है। पिछले 5 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले नहीं हुए थे और शिक्षक इस बात का इंतजार कर रहे थे कि तबादले कब हों। इस बार जिस तरह से प्रक्रिया शुरू की गई है और ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन का काम पूरा हो गया है उससे लगता है पारस्परिक सहमित से तबादले हो जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग में इस बार जिस तरह तबादलों की प्रक्रिया शुरु हुई है उससे लगता है कि इस बार जिले के अंदर भी शिक्षकों की पारस्परिक तबादले हो जाएंगे। इस प्रक्रिया के लिए अंतर्जनपदीय आवेदनों तथा जिले के अंदर के तबादलों के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र मांगे गए थे। इनमें अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 207 शिक्षकों ने आवेदन किया है। जिले के अंदर ही तबादलों के लिए 276 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इन सभी ऑनलाइन आवेदनों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से ऑनलाइन सत्यापित भी कर दिया गया है। ऑनलाइन सत्यापन 14 मई को होना था लेकिन बाद में 2 दिन का समय बढ़ा दिया गया और बढ़े हुए समय में 16 मई तक सभी आवेदनों का सत्यापन कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ऑनलाइन सत्यापन कर दिया गया है अब आगे की प्रक्रिया निर्धारित निर्देशों के अनुसार चलेगी। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 6 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इस बार जिले के अंदर जो तबादले किए जा रहे हैं वह पारस्परिक सहमति के आधार पर ही किए जाएंगे। यह आपसी समझदारी शिक्षक ही आपस में बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।