Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsShivpal Singh Yadav Visits Medical College Addresses Patient Concerns at Trauma Center

मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऑर्थो विभाग में महीनों से मरीज भर्ती

Etawah-auraiya News - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सैफई मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर के आर्थो विभाग में भर्ती मरीजों की समस्याओं को सुना और समय पर ऑपरेशन न होने की शिकायतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 25 Nov 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

सैफई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार मेडिकल कॉलेज में अचानक पहुंचकर ट्रामा सेंटर के आर्थो विभाग में महीनों से भर्ती मरीजों के समय से आपरेशन न होने तथा एचओडी सहित अन्य सीनियर डाक्टरों के वहां पर जाने के बजाय जूनियर डॉक्टर के भरोसे पहली, दूसरी व तीसरी यूनिट को छोड़ दिये जाने का सच जाना। उन्होंने मारीजों के हाल-चाल लिए तथा वहां पर भर्ती मरीजों के तीमारदारों द्वारा बतायी गई परेशानियों को सुना। अचानक उनके मेडीकल यूनिवर्सिटी में पहुंचने से हड़कंप मच गया। इसी दौरान प्रति कुलपति डा.रमाकांत यादव वहां पर पहुंच गये और उन्होंने बेहतर इंतजाम कराये जाने का भरोसा दिलाया। विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी ने एक ही छत के नीचे सभी तरह के मरीजों को चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करने का जो इंतजाम कराया गया था वह ध्वस्त होना चिंताजनक है। बता दें कि सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज लंबे समय से ऑपरेशन का इंतजार करते हैं। जिसकी शिकायत पर उन्होंने ट्रामा सेंटर के दूसरे नंबर फ्लोर पर बने ऑर्थो डिपार्मेंट में जाकर मरीजों से वार्ता की है। कॉलेज प्रशासन से कहा मरीजों की समय से देख रेख की जाए और यहां भर्ती मरीजों के जल्द से जल्द ऑपरेशन किए जाएं। साफ सफाई बेहतर रखी जाए वार्ड में हर रोज बेडशीट बदली जाए। डॉ. रमाकांत यादव ने विधायक श्रीयादव को व्यवस्थायें बेहतर करने का भरोसा दिलाया है और कहा है कि अब यहां पर नियमित डाक्टर बैठेंगे तथा वे खुद भी ट्रामा सेंटर के हालातों का जायजा लेते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें