Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsShivpal Singh Yadav Criticizes UP Government for Kumbh Mela Tragedy and Demands Accountability

शिवपाल ने कुम्भ हादसे पर साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता महाकुंभ में भगदड़ के चलते हुए हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 29 Jan 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
शिवपाल ने कुम्भ हादसे पर साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

इटावा। संवाददाता महाकुंभ में भगदड़ के चलते हुए हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजे के साथ इस हादसे पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों, व्यवस्था में जुटे लोगों को नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले में सरकार की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शिवपाल सिंह यादव इटावा के डीसीडीएफ केंद्र पर पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार रात को हुए हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार और प्रयागराज प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने पीड़ितों को एक- एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री और इस व्यवस्था में जो भी लोग शामिल हैं उनको पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और इसके बाद इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुए कुंभ मेले की सराहना करते हुए बताया कि 400 सें 600 करोड़ में कितनी अच्छी व्यवस्था की गई थी। इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन इस सरकार में 11000 करोड़ रुपये खर्च किए और बड़े-बड़े दावे वादे किए गए, लेकिन सारे दावे वादे सरकार के फेल नजर आए और इतना बड़ा हादसा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें