Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाPower Supply Restored in Etawah Villages After 36 Hours of Outage

36 घंटे बाद बहाल हुयीं बकेवर व लखना में बिजली आपूर्ति

इटावा। संवाददाता बकेवर लखना क्षेत्र के गांवों को 36 घंटे बाद गुरुवार सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 19 Sep 2024 06:10 PM
share Share

इटावा। संवाददाता बकेवर लखना क्षेत्र के गांवों को 36 घंटे बाद गुरुवार सुबह दस बजे बिजली आपूर्ति मिल सकी। कुछ फीडरों पर अभी आधे गांवों तक ही आपूर्ति बहाल हो सकी है। मंगलवार को बारिश के चलते बकेवर लखना बहादुरपुर बिजली घर क्षेत्र के दो सैकड़ा गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। कहीं बिजली के पोल गिर जाने से तो कहीं लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण लाइन में फाल्ट होने के कारण बाधित हुई। बकेवर बिजली घर के बिजली घर प्रथम के ट्रांसफार्मर के नीचे व मशीनरूम में केबिल ट्रंक में पानी भर जाने से पूरे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित थी। बकेवर में 15 पोल गिर गए। जेई बकेवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मशीन रूम के केबिल ट्रंक में पानी भर जाने से सभी फीडरों की आपूर्ति बंद रही। पानी कम होते ही आपूर्ति चालू कर दी गयी। कुछ फीडर अभी पूरे चालू नही सके हैं। वहीं लखना जेई नरदेव गौतम ने बताया कि लखना व बहादुरपुर बिजली घर क्षेत्र के गांवों की आपूर्ति लाइन फाल्ट के कारण बाधित रही, उनको कुछ हद तक चालू करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें