जिला सहकारी बैंक घोटाले में आडिट करने वाले दो सीए गिरफ्तार
इटावा में जिला सहकारी बैंक के 25 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बैंक का ऑडिट किया था और घोटाले को छिपाने में उनकी भूमिका थी। पहले भी 11...
इटावा। संवाददाता जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने दो सीए को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों सीए ने बैंक का ऑडिट किया था। माना जा रहा है कि ऑडिट में घोटाला छिपाना इन दोनों को भारी पड़ा। इसके पहले भी मामले में पुलिस 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला सहकारी बैंक में जुलाई माह में घोटाले की जानकारी हुई थी। 25 करोड़ के घोटाले की जानकारी पर 17 जुलाई को घटना की रिपोर्ट उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को बैंक का ऑडिट करने वाले सीए रिषी अग्रवाल व सीए दुर्गेश कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आगरा से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ में संलिप्तता मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि ऑडिट में घोटाले की बात छुपाई गयी थी, इससे घोटाले में इनकी भूमिका है। इसी के चलते दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इस घोटाले में इसके पहले पुलिस दो शाखा प्रबंधकों, एक ज्वैलर्स व एक प्रधान समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घोटाले की जांच अभी जारी है। प्रकण अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।