Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाPolice Arrest Two Chartered Accountants in 25 Crore Cooperative Bank Scam

जिला सहकारी बैंक घोटाले में आडिट करने वाले दो सीए गिरफ्तार

इटावा में जिला सहकारी बैंक के 25 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बैंक का ऑडिट किया था और घोटाले को छिपाने में उनकी भूमिका थी। पहले भी 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 Oct 2024 11:51 PM
share Share

इटावा। संवाददाता जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने दो सीए को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों सीए ने बैंक का ऑडिट किया था। माना जा रहा है कि ऑडिट में घोटाला छिपाना इन दोनों को भारी पड़ा। इसके पहले भी मामले में पुलिस 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जिला सहकारी बैंक में जुलाई माह में घोटाले की जानकारी हुई थी। 25 करोड़ के घोटाले की जानकारी पर 17 जुलाई को घटना की रिपोर्ट उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को बैंक का ऑडिट करने वाले सीए रिषी अग्रवाल व सीए दुर्गेश कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आगरा से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ में संलिप्तता मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि ऑडिट में घोटाले की बात छुपाई गयी थी, इससे घोटाले में इनकी भूमिका है। इसी के चलते दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इस घोटाले में इसके पहले पुलिस दो शाखा प्रबंधकों, एक ज्वैलर्स व एक प्रधान समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घोटाले की जांच अभी जारी है। प्रकण अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें