Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsGulshan from Delhi Public School Selected for Indian Roller Skating Team

इटावा में डीपीएस के गुलशन का भारतीय स्केटिंग टीम में चयन

Etawah-auraiya News - दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र गुलशन ने भारतीय स्केटिंग टीम में जगह बनाई है। वह जुलाई में दक्षिण कोरिया में एशिया कप में भाग लेंगे। गुलशन ने नेशनल रोलर डर्मी चैंपियनशिप में अन्य टीमों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 3 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में डीपीएस के गुलशन का भारतीय स्केटिंग टीम में चयन

दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र गुलशन ने भारतीय स्केटिंग टीम में जगह बनायीं है। जुलाई में वह दक्षिण कोरिया जाकर भारतीय टीम के सदस्य के रूप में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। पंजाब के मोहाली में आयोजित नेशनल रोलर डर्मी चैंपियनशिप में गुलशन बाबू ने यूपी,राजस्थान, चंडीगढ़ केरल आदि की टीमों को परास्त किया था। नेशनल चयनकर्ताओं ने उसका चयन साउथ कोरिया में होने वाले रोलर स्केटिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम के लिए किया। वह 20 से 30 जुलाई तक साउथ कोरिया मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रोलर डर्मी स्केटिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से खेलेगा। जसवन्तनगर इलाके के नगला विशुन गांव का निवासी गुलशन इंजिनियर बनने की चाहत रखते है।

उसके पिता बृजेन्द्र सिंह एक साधारण किसान है, जबकि मां ममता देवी ग्रहणी के रूप में परिवारिक दायित्व संभालती है।गुलशन ने भारतीय स्केटिंग टीम में अपने चयन का पूरा श्रेय दिल्ली पब्लिक स्कूल की खेल सुविधाओं, उत्कृष्ट खेल ग्राउंड और स्कूल कोच के उच्चस्तरीय मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि वह स्केटिंग की रोजाना दो से तीन घंटे कड़ी प्रेक्टिस करता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने गुलशन के भारतीय स्केटिंग टीम में चयन पर कहा है कि उनका सपना रहा है कि डीपीएस इटावा के छात्र खेल जगत में ऊंचाई हासिल करें, इसी की परिणीति गुलशन बाबू है। डॉ. विवेक यादव, डीपीएस की वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह ने छात्र गुलशन बाबू और उसके स्केटिंग कोच भानू प्रताप सिंह को बधाई दीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें