Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsEMUs Celebrate 9 Years of Service Connecting Agra Itawa and Mainpuri

आज नौ साल की हो जायेगी इटावा- मैनपुरी ईएमयू ट्रेन

Etawah-auraiya News - इटावा। आगरा से मैनपुरी जाने वाली ईएमयू ट्रेन बुधवार को 9 साल की हो गई है। यह ट्रेन 25 दिसंबर 2015 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुरू हुई थी। बटेश्वर धाम के यात्रियों को इसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 24 Dec 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। आगरा से बाह बटेश्वर होते हुए मैनपुरी जाने वाली ईएमयू ट्रेन बुधवार को पूरे 9 साल की हो जायेगी। वर्ष 2015 में 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर यह ट्रेन विघिवत चलना शुरू हुई थी। तीर्थों का भांजा कहे जाने वाले बटेश्वर धाम के साथ आगरा व मैनपुरी जाने के लिए लोगों को इस ट्रेन का सबसे ज्यादा लाभ मिला है। पूर्व प्रधानमंत्री का सपना था कि उनके क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से जुड़े और आखिर उनका यह सपना पूरा भी हुआ। अब तो इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों का संचालन भी शुरु हो चुका है। भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेई जब देश के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने अपने क्षेत्र बटेश्वर धाम को रेलवे लाइन से जोड़ने की योजना बनाई थी। और इसके बाद रेलवे लाइन का काम शुरु हुआ था। मई 2015 में रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ था और जून में इटावा से पहली मालगाड़ी आगरा के लिए दौड़ाई गई थी। इसके बाद 24 दिसंबर 2015 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बटेश्वर हाल्ट पर आयोजित एक भव्य समारोह में डीएमयू ट्रेन को झंडी दिखाकर इटावा के लिए रवाना किया था और 25 दिसंबर से विधवत यह ट्रेन आगरा से इटावा के लिए शुरू हुई थी।आगरा से इटावा तक डीएमयू ट्रेन शुरू होने के बाद इसे 28 दिसंबर 2016 को मैनपुरी तक बढ़ाया गया था। इसके बाद से डीएमयू ट्रेन आगरा से इटावा होकर मैनपुरी तक संचालित हो रही है। इटावा -मैनपुरी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण होने के बाद से डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था।इसके बाद से इस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगने के बाद अब यह ट्रेन ईएमयू बन गई है। हालां कि आगरा के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद है लेकिन मैनपुरी के लिए बहुत ही कम यात्री चलते हैं इससे रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है ।अगर इसका विस्तार फर्रुखाबाद तक हो जाए तो रेलवे को अच्छी आमदनी हो सकती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें