इटावा में छात्र- छात्राओं ने किया ग्वालियर का शैक्षिक भ्रमण
Etawah-auraiya News - जनता कॉलेज के विज्ञान वर्ग के 52 छात्रों का एक दल ग्वालियर के जिओ साइंस म्यूजियम और ग्वालियर फोर्ट का भ्रमण किया। छात्रों ने मानव विकास, पृथ्वी पर जीवन, डायनासोर और अन्य जीवों का अध्ययन किया। यह भ्रमण...

जनता कॉलेज के विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं को ग्वालियर का एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विज्ञान वर्ग के स्नातक व परास्नातक के 52 छात्र छात्राओं का एक दल जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ललित गुप्ता के नेतृत्व में , सहयोगी फिजिक्स विभाग के प्रभारी डॉ प्रकाश दुबे, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शैली यादव व रिंकी धनगर के साथ एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर गया। जहाँ छात्र छात्राओं के दल ने जिओ साइंस म्यूजियम में मानव का विकास, पृथ्वी पर जीवन का प्रारंभ, विभिन्न प्रकार के जेम्स, अंतरिक्ष, मानव अस्थियों जीवाश्म, डीएनए आरएनए आदि का प्रदर्शन देखा। इसके अतिरिक्त मशीन पर भूकंप का एहसास किया। विलुप्त हो चुके डायनासोर किस प्रकार गर्जना करते थे। इसे एक मॉडल से दर्शाया गया। विभिन्न प्रकार के जलीय जीव, मानव, पक्षी आदि के प्रस्तुतीकरण भी देखें। छात्र छात्राओं के दल ने ऐतिहासिक पुरानी धरोहर ग्वालियर फोर्ट का भ्रमण किया। वहां सास बहू का मंदिर, राजा मानसिंह का किला तथा म्यूजियम को भी देखा। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र प्रफुल्लित थे क्योंकि यह उनके सिलेबस का एक हिस्सा था जिसे करना आवश्यक था। जाकिर हुसैन, सौम्या तिवारी, समीक्षा, संयोगिता, रक्षा, शुभांगी, ऋतु पाठक, लक्ष्य, अक्षय, पवन, खुशी, रितेश शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।