Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाCourt Grants Bail to Siblings in 25 Crore Cooperative Bank Scam

जिला सहकारी बैंक घोटाले में गिरफ्तार सीए को मिली जमानत

इटावा। संवाददाताजिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार किए आगरा के रहने वाले चाटर्ड एकाउंटेट भाई बहन को जिला जज ने जमानत दे दी है। जम

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 28 Oct 2024 11:44 PM
share Share

इटावा, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार किए आगरा के रहने वाले चाटर्ड एकाउंटेट भाई बहन को जिला जज ने जमानत दे दी है। जमानत सुनवाई के बाद साक्ष्यों के अभाव में दी गयी है। इटावा में सहकारी बैंक में 25 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इसकी रिपोर्ट 17 जुलाई को दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने जांच में घोटाले की रकम को आडिट में छुपाने का आरोपी मानते हुये आगरा के न्यू राजामंडी निकट कैंनरा बैंक लोहा मंडी निवासी दुर्गेश अग्रवाल व उसके भाई रिषी अग्रवाल को 16 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अश्वनी सिंह ने बताया कि तब से ही वह जेल में बंद हैं। अधिवक्ता अश्वनी सिंह ने जिला जज की कोर्ट में जमानत के लिए अपनी अर्जी दा​खिल की। सोमवार को इस सम्बंध में कोर्ट में सुनवाई हुई। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि वह गबन के मामले में शामिल नहीं हैं। सीए दुर्गेश अग्रवाल व रिषी अग्रवाल ऑडिट के बाद लगातार 2013 से 2021 तक बैंक के अ​धिकारियों को इस सम्बंध में जानकारी देते रहे थे। लेकिन बैंक के अ​धिकारियों ने इस पर कोई ध्यान ही नही दिया। उनके खाते में किसी तरह का कोई पैसा नही गया। इन्ही सभी बिंदुओं को देखते हुए कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीए भाई बहन की जमानत मंजूर कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें