बाबा साहब के सिद्धांत पर चलना आज है जरूरी: जिलाध्यक्ष
Etawah-auraiya News - बकेवर में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां परिनिर्वाण दिवस अंबेडकर पार्क में मनाया गया। पूर्व चेयमैन विनोद दोहरे ने कहा कि बाबा साहब गरीबों के मसीहा थे और समाज के कमजोर तबके की मदद के...
बकेवर। शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां परिनिर्वाण दिवस बकेवर कस्बे के अंबेडकर पार्क में मनाया गया। नगर पंचायत के पूर्व चेयमैन विनोद दोहरे के नेतृत्व में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब गरीबों और कमजोरों के मसीहा थे। जो लोग बाबा सहाब द्वारा दी गयी संवैधानिक व्यवस्था के तहत आरक्षण का लाभ पाकर आईएएस और आईपीएस बने हैं, वे समाज को नहीं, परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बाबा साहब के सपने के विरुद्ध है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि वह समाज के गरीब तबके की मदद के लिए आगे आयें, तभी बाबा साहब का सपना पूरा होगा। इस मौके पर भंते धम्म विजय, राजीव पोरवाल, अशोक पोरवाल, डॉ प्रशांत राव, सुरेश दोहरे, राजनारायण बौद्ध, ब्रजकिशोर, जगदीश बाबू, राजकुमार उपस्थित रहे। वहीं लखना कस्बे में भी पचपेड़ा मोहाल स्थित अंबेडकर पार्क पर समाजसेवी राम औतार दोहरे, अरविंद दोहरे, चंदन दोहरे, भाजपा नेता रवि गोयल आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।