Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाTribute to Shivdayal Singh Chaurasia Champion of Backward Classes and Dalits

पुण्य तिथि पर सपा ने किया चौरसिया को याद

समाजवादी मूवमेंट के नेता शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्य तिथि सपा के कैम्प कार्यालय पर मनाई गई। परवेज जुबैरी ने कहा कि चौरसिया ने पिछड़ों और दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। वे एक प्रतिष्ठित वकील थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 18 Sep 2024 06:13 PM
share Share

समाजवादी मूवमेंट के धनी शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्य तिथि सपा के कैम्प कार्यालय पर मनाई गई। जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी विचार गोष्ठी को संबोधित करते कहा कि शिवदयाल सिंह चौरसिया ने जीवन भर पिछड़ों दलितों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने डॉक्टर बीआर आंबेडकर के साथ भी मिलकर काम किया। चौरसिया ने बीएससी के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की उनका शुमार देश के नामवर वकीलों मे होता था। लोक अदालत गठन का श्रेय भी चौरसिया को जाता है। वह प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे। वक्ताओं ने कहा कि चौरसिया पिछड़ी जातियों को एक सूत्र में बांधने मे सफल रहे। गोष्टी को इंजिनियर नूर मोहम्मद खान, जसवीर सिंह, अनिल प्रधान, फहीम उद्दीन वारसी, रंजीत सिंह यादव, जमशेद आलम आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने किया। श्रवण कश्यप, सैयद फरहान अली, अवधेश यादव, डॉक्टर इब्राहिम अली, प्रेमचंद पहलवान, दुर्गविजय सिंह, मनोज भारद्वाज, शशिकांत, अदनान सिद्दीक़ी, अनुज शर्मा आदि बड़ी तादाद में सपाई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें