Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाTraveler Robbed by Thieves After Boarding Tempo in Rural Area

टेंपो में बैठाकर राहगीर से लुटेरों ने 10 हजार रूपये, मोबाइल लूटा

धक्का मारकर नीचे गिराया, दिल्ली में काम करता पीड़ित निधौली रोड से टेंपो

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 18 Sep 2024 01:19 PM
share Share

गांव छोड़ने की कहकर राहगीर को टेंपेा में बैठा लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर नकदी, मोबाइल लूट ले गए। विरोध करने पर धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। पीड़ित ने घरवालों के साथ मिलकर लुटेरों को तलाश किया लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके है। पीड़ित ने तीन लुटेरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना निधौलीकलां के गांव चित्तरपुर निवासी योगेश कुमार ने थाना निधौलीकलां में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली में हलवाई का काम करते हैं। 17 सितंबर की सुबह दिल्ली से बस स्टेंड पहुंचे। गांव जाने के लिए निधौली रोड़ पर पहुंचे। निधौली रोड मंदिर के पास टेंपो खड़ा मिला, जिसमें वह बैठ गए। आरोप है कि गांव अरथरा नहर पुल के पास पहुंचे। वही पर टेंपो में पहले से बैठे दो लोगों ने उतरने को कहा। चालक ने भी नीचे उतरने को कहा। पीड़ित ने मना किया। लुटेरों ने धक्का-मुक्का करके गिरा दिया और पीड़ित की जेब में रखे 10 हजार रूपये, मोबाइल लूट ले गए। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने लुटेरों को तलाश किया। लुटेरे हाथ नहीं आ सके है। पीड़ित थाना पिलुआ पहुंचे और मामले में तहरीर दी है। पीड़ित ने तीन लुटेरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ पिलुआ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें