Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSmart Meter Installation Faces Resistance in Southern Electricity Distribution

स्मार्ट मीटर लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगें कई प्रकार के लाभ

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पुराने मीटरों को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगा रहा है। कई उपभोक्ता इस प्रक्रिया में आनाकानी कर रहे हैं, जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 18 Sep 2024 04:39 PM
share Share

शासनादेश के अनुसार दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम शहर के सभी घरेलू एवं कमर्शियल उपभोक्ताओं के परिसरों पर पुराने मीटर बिजली को हटाकर उनके स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगवा रहा है। कई उपभोक्ता पुराने मीटरों को हटाने एवं स्मार्ट मीटर लगवाने आनाकानी कर रहे हैं। जिससे कार्य में बाधा हो रही हैं। सोमवार को विद्युत वितरण नगरीय उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार भारती ने बताया कि वर्तमान में शहर के मोहल्ला बेग नगर, अरुणा नगर, एमपी नगर, नवीन नगर एवं रेलवे रोड से लगे सभी मोहल्लों में उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन सभी मोहल्लों की भांति ही शहर के सभी 35 हजार से अधिक घरेलू एवं कमर्शियल उपभोक्ताओं के परिसरों पर भी नए स्मार्ट बिजली मीटर लगवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन मोहल्लों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। वहां कुछ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने में आनाकानी करते हुए विरोध कर रहे हैं। जिनकों स्मार्ट मीटर के लाभ के बारे पता नहीं है उन्हें बताकर जागरुक किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य लगातार जारी हैं।

स्मार्ट बिजली मीटर से होंगे यह लाभ

विद्युत वितरण निगम अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा, हर माह रीडिंग कराने से भी निजात मिलेगी। बिजली बिल पर लगने वाले से ब्याज से छुटकारा मिलेगा, घर बैठे मीटर को रिचार्ज कराने की सुविधा होगी, बिजली दर पर दो प्रतिशत की छूट मिलेगी, भविष्य में सोलर पैनल और स्मार्ट स्टेशन स्थापित कराने पर मीटर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें