Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाShopkeeper Accuses Police Officer of Assault and Extortion in Aliganj

सात हजार न देने पर दरोगा ने दुकान से निकालकर दुकानदार को पीटा

दुकानदार ने दरोगा पर पिटाई और पैसे मांगने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, दरोगा ने सात हजार रुपये मांगते हुए दुकान से निकालकर पिटाई की और बाद में शांतिभंग के लिए चालान कर दिया। पीड़ित ने सीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 19 Sep 2024 04:56 PM
share Share

दुकान पर बैठे दुकानदार ने दरोगा पर पिटाई का आरोप लगाया है। आरोप है कि दुकान से निकालकर पिटाई की और बाद में शांतिभंग में चालान कर दिया है। आरोप है कि एक मामले में सात हजार रूपये न देने पर दरोगा ने पिटाई की है। पीड़ित ने सीओ अलीगंज से शिकायत की है साथ ही सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की है। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। थाना राजा का रामपुर के मोहल्ला मलियान निवासी अशोक कुमार ने सीओ से शिकायत करते हुए बताया कि मडिया चौराहा पर परचून की दुकान है। दो माह पहले पत्नी के चले जाने पर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में महिला बरामद हो गई थी, जिसके बयान एटा में हुए थे, जिसमें वह अपनी गाड़ी लेकर गए थे। आरोप है कि थाना राजा का रामपुर में तैनात दरोगा ने सात हजार रूपये मांगे। सात हजार देने के बाद ही अगली कार्रवाई की बात कही। आरोप है कि दरोगा से उसी दिन से रूपये मांगने का दबाव बना रहे है। पीड़ित ने रूपये देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि गालियां देते हुए मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने कुछ रूपये देने की बात कही पर वह नहीं माने। आरोप है कि 16 सितंबर को वह दुकान पर बैठे थे। दरोगा कार लेकर आए उसमें पहले से दो सिपाही बैठे हुए थे। आरोप है कि दुकान से निकालकर दरोगा ने पिटाई की। गाड़ी में डालकर थाने ले गए और थाने ले जाकर भी रूपये मांगे। पीड़ित ने रूपये देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने शांतिभंग में चालान कर दिया है। पीड़ित ने सीओ अलीगंज में जाकर शिकायत की। सीओ न होने पर कार्यालय पर शिकायत पत्र दिया है। वही सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की। जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

मामले में कोई भी शिकायत पत्र नहीं मिला है। शिकायत पत्र मिलता है तो मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रूपेश कुमार वर्मा, एसएचओ राजा का रामपुर एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें