Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाOvercrowding at Jalesar Cattle Conservation Center Leads to Relocation of 200 Cows

वृहद गोसंरक्षण केंद्र से 200 गोवंश अन्य गोशाला में भेजीं

जलेसर देहात के गोसंरक्षण केंद्र में 548 गोवंश होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। सुधार के लिए 200 गोवंशों को अन्य गोशालाओं में भेजा गया। एसडीएम ने राजा का रामपुर स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 19 Sep 2024 04:41 PM
share Share

जलेसर देहात स्थित वृहद गोसंरक्षण केंद्र में क्षमता से अधिक गोवंश होने के कारण समस्याएं बनी हुई थी, जिसे देखते हुए आधे गोवंशों को क्षेत्र की अन्य गोशालाओं में भेज दिया गया है। गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोसंरक्षण केंद्र में क्षमता से अधिक 548 गोवंश होने कारण व्यवस्थाएं बिगड रही थी। व्यवस्था सुधारने के साथ गोवंशों का संरक्षण बेहतर करने के लिए गोशाला के 200 गोवंशों को जैनपुरा, माहनमई, जमालपुर दुर्जन सहित जलेसर कान्हा गोशाला में भेज दिया गया है। इ एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण

गुरुवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने राजा का रामपुर स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में भूसा और हरा चारा की व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। वही एसडीएम ने मौके पर मौजूद नगर पंचायत ईओ कृष्ण प्रताप सरल को गोशाला में साफ सफाई और पानी की व्यवस्थाओं के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बाबू हरिश्चंद्र शाक्य, मुनीश कुमार सहित अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें