Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाJain Community Celebrates Rath Yatra Amid Rain Devotion and Culture Shine

जैन मेला में खूब उड़ा गुलाल, रथयात्रा में उमड़ा सैलाब

बुधवार को बारिश में जैन समाज की रथयात्रा निकाली गई। जैन भजनों पर युवा थिरके और भक्ति का माहौल बना। इस दौरान भगवान पुष्पदंत का रथ सजाया गया। जैन मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ और शाम को भगवान की आरती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 18 Sep 2024 06:11 PM
share Share

बुधवार को हुई बारिश के बीच जैन समाज की ओर से रथयात्रा निकाली गई। इसमें जैन भजनों की धुनों पर थिरकते युवाओं के कदम माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। जैन मेला महोत्सव में जैन श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र प्रभु की जमकर भक्ति की। शहर में पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर दो दिवसीय जैन मेला महोत्सव का बुधवार से शुभारंभ हो गया। इस मौके पर भव्य रथयात्रा निकाली गई और आर्यिका विशुद्धमती माताजी का भक्तों को आशीर्वाद मिला। घंटाघर स्थित जैन मेला पंडाल पर मेला महोत्सव का शुभारंभ श्री दिगंबर जैन वीर मंडल के ध्वजारोहण के साथ डॉ. उत्सव जैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उत्सव जैन ने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है। दोपहर में बड़े जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई। इसमें भगवान पुष्पदंत को रथ पर विराजित किया गया। रथ पर प्रभु की सेवा इंद्र कर रहे थे। झमाझम बारिश के बीच बैंडबाजों की धुनें माहौल को भक्ति से सराबोर कर रही थी। इस दौरान वातावरण में भगवान पुष्पदंतनाथ के जयकारे गूंजते नजर आए। रथयात्रा में खूब रंग और गुलाल उड़ा। रथयात्रा पुरानी बस्ती स्थित बड़े जैन मंदिर से शुरू होकर लोकमनदास तिराहा, होली मोहल्ला, रेवाड़ी मोहल्ला, कैलाशगंज, वली मोहम्मद चौराहा, सुभाष मूर्ति, हाथी गेट, गोदाम चौकी होती हुई घंटाघर स्थित जैन मेला पंडाल पहुंची। जहां श्रीजी को विराजित कर उनका मंगल अभिषेक किया गया।

इसके बाद शाम को भगवान की मंगल आरती की गई। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री पंकज जैन, मेला मंत्री राजीव जैन ड्रेसेज, नितिन जैन, धवल जैन, गौरव बिजली, सुनील बांदा, विपिन स्वामी, सुधीर जैन, संजय जैन, शैलेंद्र जैन, सत्येंद्र जैन, राजकुमार जैन, अनिल जैन, बंटी पॉपूलर, अंकित जैन, रोबिन जैन, प्रदीप गुड्डू, बबिता जैन, राजकुमारी जैन, बीना जैन, सुनीता जैन, ममता जैन समेत बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

गुजराती संस्कृति की दिखी झलक

ढोलिया ढोल रे बजाओ, रंगमा रंगमा जैसे भजनों की धुनों पर थिरकते कदम और उन पर डांडिया नृत्य करती युवतियां। जैन मंदिर में गुजराती संस्कृति की झलक नजर आई। मंगलवार रात नेमिनाथ जैन मंदिर में डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रुपों में युवतियों ने अपने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में भक्त जमकर झूमे।

क्षमावाणी पर्व आज

जैन समाज गुरुवार को क्षमावाणी पर्व मनाएगा। इस मौके पर श्रावक एक-दूसरे वर्ष भर में हुई गलतियों की क्षमायाचना करेंगे। इस मौके पर सुबह बड़ा जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, पूजन किया जाएगा। इसके बाद आर्यिका विशुद्धमती माताजी और पट्ट गणिनी आर्यिका विज्ञमती माताजी भक्तों को क्षमावाणी पर्व पर विशेष प्रवचन देंगीं। दोपहर को जैन मेला पंडाल से रथयात्रा निकाली जाएगी। जोकि नगर भ्रमण करती हुई पुरानी बस्ती स्थित बड़ा जैन मंदिर पहुंचेगी। जैन महिला संगठन की अध्यक्ष बबिता जैन प्रेरणा ने सभी जैन बंधुओं से पिछले वर्षों में हुई गलतियों की क्षमायाचना करते हुए कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें