Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाHealth Department to Screen Over 8 Lakh People for Hypertension and Diabetes

22 लाख जनसंख्या में से 37 प्रतिशत लोगों की होगी हाइपरटेंशन-सुगर की स्क्रीनिंग

हाइपरटेंशन और सुगर रोगियों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्क्रीनिंग कराएगा। स्क्रीनिंग के दौरान मिले रोगियों को इलाज के लिए रेफर किया जाएगा। जुलाई में 31,566...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 20 Aug 2024 05:07 PM
share Share

हाइपरटेंशन, सुगर रोगियों की तादात दिनों दिन बढ़ रही है। इनकी रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्क्रीनिंग कराएगा। आरोग्य मंदिर पर होने वाली स्क्रीनिंग में मिलने वाले हाइपरटेंशर, सुगर रोगियों को इलाज के लिए सीएचसी, पीएचसी पर रेफर किया जाएगा। सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन से हाइपरटशेंन, सुगर की स्क्रीनिंग कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जुलाई से अभियान चलाना था लेकिन शुरू नहीं हो सका। जनपद में 22 लाख की आबादी में से 37 प्रतिशत 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हाइपरटेंशन, सुगर की स्क्रीनिंग 178 आरोग्य मंदिरों पर कराया जा रहा है। जहां पर सीएचओ 8 लाख 14 हजार लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे। सीएओ ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान आरोग्य मंदिर पर मिलने वाले हाइपरटेंशन, सुगर रोगियों को सीएचसी, पीएचसी पर रेफर किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान के माध्यम से शासन की मंशा बढ़ रहे हाइपरटेंशन, सुगर रोग की रोकथाम को पहल करने की है। उससे इस बीमारी की चपेट में आने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बीमारी से बचाव को जागरूक किया जा सके।

अब तक एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से हो रही जांच

सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक सुगर, बीपी, हाइपरटेंशन की जांच एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से करायी जा रही थी। जहां पर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट आने वाले रोगियों को जांच करने के साथ-साथ बचाव एवं उपचार देने का काम करते थे। एनसीडी क्लीनिक का संचालन आठ सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराया जा रहा है।

जुलाई में 31,566 लोगों की करायी गई हाइपरटेंशन-सुगर की जांच

सीएमओ ने बताया कि जुलाई में एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से 31,566 लोगों की हाइपरटेशन, सुगर की जांच कराई गई। इसमें हाइपरटेंशन के 2107 और सुगर के 2036 रोगी चिन्हित किए गए। चिन्हित किए गए रोगियों को उपचार के साथ-साथ बचाव के बारे में भी जागरूक कियाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें