Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाHealth Camp Organized at Block Office Ayurveda Yoga and Homeopathy Treatments Provided

पब्लिक हेल्थ आउटरीच स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ब्लॉक कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मरीजों का उपचार किया गया। विभिन्न विशेषज्ञों...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 22 Oct 2024 10:05 PM
share Share

ब्लॉक कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रातः 10 से 2 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मरीजों को उपचार दिया गया। शिविर में योग प्रशिक्षक ने महिला-पुरुषों को योग अभ्यास करने को प्रेरित किया। स्वास्थ्य शिविर में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. लता मंगलानी के मार्गदर्शन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व्यास मुनि पाठक के सहयोग से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कुमार डॉ. अनुज कुमार ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र, सतेंद्र यादव, पालिका अध्यक्ष गौरी वर्मा, विकास खंड अधिकारी पीएस आनंद ने फीता काट कर किया। नोडल अधिकारी डॉ.शबनम राजपूत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जलेसर, डॉ. आशा सिनसिनवार चिकित्साधिकारी, डॉ. संजय यादव, डॉ. संगीता होम्योपैथी, डॉ. नीरेश चिकित्साधिकारी यूनानी ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की। योग प्रशिक्षक अनिल कुमार कुशवाह ने रोगानुसार शिविर में आये लाभार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आदर्श इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से योग शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष, चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा, बीगेश कौशिक, योग सहायक सचिन कुमार, भृत्य राजकुमार, पुष्पेंद्र कुशवाह, मुकेश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें