Government Land Encroachment Removal Continues in District Under DM s Directive 32 बीघा सरकारी भूमि मिलिक बनेहरा में कब्जा मुक्त करायी गई, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGovernment Land Encroachment Removal Continues in District Under DM s Directive

32 बीघा सरकारी भूमि मिलिक बनेहरा में कब्जा मुक्त करायी गई

Etah News - डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने 32 बीघा चरागाह भूमि को कब्जामुक्त कराया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 8 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
32 बीघा सरकारी भूमि मिलिक बनेहरा में कब्जा मुक्त करायी गई

शासन की मंशानुसार डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में जिले में सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी है गुरुवार को एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने ग्राम पंचायत मिलिक बनेहरा में जाकर 1.276 हेक्टेयर, 1.243 हेक्टेयर में स्थित चरागाह की करीब 32 बीघा भूमि को राजस्व, पुलिस एवं ब्लाक की संयुक्त टीम ने कब्जा मुक्त कराया गया है। इस भूमि की मालियत लगभग एक करोड़ आंकी गई है। कब्जामुक्त की गई चरागाह की 32 बीघा भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है। इस भूमि पर नजदीकी गौशाला में गोवंशों के उपयोग के लिए हरे चारे की बुआई कराये जाने के निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर डिप्टी सीवीओ प्रभात गुप्ता, नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, एडीओ, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।