CMO Inspects Vaccination Session Issues Salary Suspension for Irregularities लापरवाही पर एएनएम और बीपीएम का वेतन रोका , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCMO Inspects Vaccination Session Issues Salary Suspension for Irregularities

लापरवाही पर एएनएम और बीपीएम का वेतन रोका

Etah News - सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को ब्लॉक मारहरा के टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर एएनएम और बीपीएम का वेतन रोका गया। उन्होंने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही पर एएनएम और बीपीएम का वेतन रोका

शनिवार को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने ब्लॉक मारहरा क्षेत्र में गांव ततारपुर, श्यौराई स्थित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। टीकाकरण सत्र पर खामियां मिलने पर सीमएओ ने नाराजगी व्यक्त की। टीकाकरण में कमियां मिलने पर सीएमओ ने एएनएम पवित्रा का एक दिन का और बीपीएम मुकेश कुमार का मई माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है। साथ ही आशा लीलावती का नियमित भुगतान रोका गया है। निरीक्षण में सीएमओ ने शासन की मंशा के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह ने भी जनपद के अन्य ब्लॉकों में भ्रमण कर टीकाकरण सत्रों पर चल रहे कार्य को परखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।