Gorakhpur Holds Complete Resolution Day Issues Addressed by Officials संपूर्ण समाधान दिवस पर आए कई मामले, कुछ का हुआ निस्तारण, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Holds Complete Resolution Day Issues Addressed by Officials

संपूर्ण समाधान दिवस पर आए कई मामले, कुछ का हुआ निस्तारण

Gorakhpur News - गोरखपुर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नागरिकों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखी, जिसमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया। खजनी, खोराबार, बड़हलगंज, और अन्य तहसीलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
संपूर्ण समाधान दिवस पर आए कई मामले, कुछ का हुआ निस्तारण

गोरखपुर। जनपद में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन विभिन्न तहसीलों में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने जनसुनवाई की और अनेक मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। खजनी थाने पर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी इस्पेक्टर अर्चना सिंह की अध्यक्षता में राजस्व से संबन्धित दस प्रार्थना पत्र आए, जिसमें एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर निस्तारण हो सका। वहीं खोराबार में आए 15 मामलों में से शून्य का निस्तारण हो सका। नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय एक-एक कर फरियाद सुनी।

इस दौरान थाना प्रभारी खोराबार इत्यानन्द पांडेय और राजस्व टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे। तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की समस्या चौरीचौरा थाना परिसर में तहसीलदार निशा श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इस दौरान कुल 25 मामले आए और मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका। मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया गया। बड़हलगंज में आए 25 मामले, चार का हुआ निस्तारण बड़हलगंज कोतवाली में कुल 25 मामले आए, जिसमें मौके पर चार मामले का निस्तारण किया गया। सभी मामले राजस्व से संबंधित थे। इस दौरान सीओ मनोज कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, कोतवाल चंद्रभान सिंह, एसआई रवि निगम, सुनील कुमार सिंह, प्रितेश तिवारी सहित हल्का लेखपाल मौजूद रहे। आए बारह मामले, पाचं का हुआ निस्तारण पीपीगंज थाना परिसर में तहसीलदार कैम्पियरगंज नरेंद्र कुमार व थाना प्रभारी प्रभु दयाल सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस मौके पर एक पुलिस व 11 मामले राजस्व से संबंधित आए। लेकिन मौके पर एक पुलिस और चार मामले राजस्व का निस्तारण हुआ। राजस्व कर्मियों को मौके पर जा कर पुलिस बल के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कानूनगो अरविंद यादव,अजय गुप्ता, लेखपाल सुधीर मिश्रा,शुभम् तिवारी, अनील कुमार भारती, प्रिंस जयसवाल, मारकंडेश्वर नाथ, मोहित नायक,अजीत पटेल,सौम्या मिश्रा व हर्षिता सिंह समेत फरियादी मौजूद थे। 25मामलें में तीन का हुआ निस्तारण घघसरा तहसीलदार राकेश कन्नौजिया की अध्यक्षता में सहजनवां थाने पर आठ शिकायती पत्र आए, जिसमें दो का निस्तारण मौके पर किया गया। गीडा थाने में समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित 11 शिकायती पत्र आए। किसी भी शिकायती पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका। तो हरपुर बुदहट थाने में राजस्व संबंधित छह शिकायती पत्र आए। 1 शिकायती पत्र का निस्तारण मौके पर किया गया। लंबित मामलें को टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान गीडा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, सहजनवां थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे, हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र सहित कई राजस्व एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे। -मामले आए 7 निस्तारण शून्य। बांसगांव थाने पर कुल 7 मामले आए लेकिन किसी का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह, दीवान मनोज कुमार सरोज के अलावा राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। -समाधान दिवस में आये 13 मामलों में एक निस्तारित कैम्पियरगंज थाना परिसर में तहसीलदार हंसराज प्रसाद की अध्यक्षता जन समस्याएं सुनीं, जिसमें कुल 13 मामले आए। मौके पर एक मामले का निस्तारण नहीं हो सका। थाना प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने बताया कि मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम बनाकर भेजा गया है। इस दौरान एसआई आशीष सिंह, कानूनगो रमाशंकर, जद्दू सिंह, लेखपाल गिरजा दत्त पाण्डेय सहित लेखपाल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।