सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
Etah News - घने कोहरे में बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। मैनपुरी के हरिचंद्रपुर निवासी मनोज की मौत हो गई, जबकि उनके साथी घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा थाना सकीट क्षेत्र...
घने कोहरे में बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक घायल हो गया। जनपद मैनपुरी के थाना बरहाल क्षेत्र के गांव हरिचंद्रपुर निवासी मनोज पुत्र एवनर सिंह अपने साथी के साथ एटा से बाइक पर गांव के लिए जा रहे थे। शुक्रवार की देर शाम को बाइक सवार थाना सकीट क्षेत्र के सकीट गांव कोंछी डेरा के पास पहुंचे थे कि किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चला गया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवारों को घायल अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।