Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाHelper send to repair light but died due to current

एटा में सीढ़ी पकड़ने वाले को चढ़ा दिया खंभे पर, करंट से मौत

  • एटा में बिजली के खंभों पर लाइट सही कराने के लिए हेल्परी का काम करने वाले युवक को ठेकेदार ने बिजली सही कराने के लिए चढ़ा दिया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

Arun Kumar Tripathi लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 03:25 PM
share Share

नगर पालिका की लाइटें सही करने के लिए सीढ़ी पकड़ने का काम करने वाले युवक को कंपनी के ठेकेदार ने खंभे पर चढ़ा दिया। लेकिन करंट लगने से युवक नीचे गिर गया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। ठेकेदार फरार है। घरवालों ने कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।

नगर पालिका परिषद का पोलों पर नई लाइटें लगाने और खराब होने पर सही करने के लिए ईईएसएल कंपनी पर ठेका है। कोतवाली देहात के गांव पूठ निवासी सुरजीत (18) भी काम करता था। सुरजीत के पिता भूपेंद्र कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट को सही करने के लिए सीढ़ी ले जाने और हेल्परी का काम करता था। आरोप है कि बुधवार शाम को नगर पालिका की ओर से आई शिकायत के बाद बाद वह लाइट सही कराने के लिए मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी भेजा गया। पिता का आरोप है कि बिजली मिस्त्री न होने से ठेकेदार ने बेटे सुरजीत को ही पोल पर चढ़ा दिया। चढ़ते समय उसे करंट लग गया और झुलसी हुई स्थिति में नीचे गिर गया। पुलिस सुरजीत को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस कार्रवाई में देरी होने के कारण घरवाले आक्रोशित दिखे।

नगर पालिका का ईईएसएल कंपनी में सुरजीत काम करता था। नगर पालिका का कर्मचारी नहीं है। युवक की मौत पर मुझे दुख है।

- सुधा गुप्ता, पालिकाध्यक्ष एटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें