बेंगलुरु से प्रयागराज पहुंचा इंजीनियर, बोला-पत्नी दे रही अप्राकृतिक दुष्कर्म में फंसाने की धमकी
- पीड़ित इंजीनियर अभिषेक ने अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंजीनियर का यह भी आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार ने उन्हें रेप और अप्राकृतिक दुष्कर्म जैसे मामलों में फंसाने की धमकी दी है।
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की कहानी अभी लोग भूले नहीं कि एक और इंजीनियर ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर प्रयागराज अपने घर आकर पुलिस से गुहार लगाई है। पीड़ित इंजीनियर अभिषेक ने अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंजीनियर का यह भी आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार ने उन्हें रेप और अप्राकृतिक दुराचार के मामलों में फंसाने की धमकी दी।
एफआईआर के मुताबिक, अभिषेक का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान नई दिल्ली में एक युवती से उसकी दोस्ती हुई। आरोप है कि युवती पहले से शादीशुदा थी, लेकिन साजिश के तहत उसने अभिषेक को प्रेमजाल में फंसाकर विवाह कर लिया। बेंगलुरु में अभिषेक को अपनी पत्नी के पूर्व पति और प्रेमी के बारे में जानकारी मिली। उसे पता चला कि 2020 में ही उसकी पत्नी की शादी हो चुकी थी। इस संबंध में फोटो और वीडियो भी मिले।
अभिषेक ने अपनी शिकायत में कहा कि पत्नी का सच सामने आने पर उसने बेंगलुरु में उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। इस दौरान पत्नी ने उसका आईफोन, लैपटॉप और गहने हड़प लिए। अभिषेक का यह भी आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार ने उन्हें रेप और अप्राकृतिक दुराचार के मामलों में फंसाने की धमकी दी। अभिषेक बेंगलुरु से प्रयागराज आया। इस बीच पता चला कि उसकी पत्नी और उसका मामा ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त है। इस गिरोह ने दिल्ली, राजस्थान और मेरठ में कई लोगों को झूठे मामलों में फंसाया है, जिनमें से कई जेल में हैं। इन्हीं साक्ष्यों को एकत्र कर अभिषेक ने पुलिस को दिखाया, जिसके बाद शिवकुटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।