Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़electricity thieves no longer safe in up team reach sudden raid power corporation big plan

यूपी में बिजली चोरों की अब खैर नहीं, अचानक पहुंचेगी टीम; पावर कारपोरेशन का बड़ा प्‍लान

ऊर्जा मंत्री के बिजली चोरी रोकने के निर्देशों के बाद एक बार फिर पश्चिमांचल में बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। अनुमान है कि हर महीने करीब 107 करोड़ की बिजली चोरी हो रही है।

यूपी में बिजली चोरों की अब खैर नहीं, अचानक पहुंचेगी टीम; पावर कारपोरेशन का बड़ा प्‍लान
Ajay Singh हिन्दुस्तान, मेरठ। सलीम अहमदMon, 12 Aug 2024 07:00 AM
हमें फॉलो करें

Action against electricity thieves: पश्चिमांचल में बिजली चोर पावर कारपोरेशन अफसरों के लिए चुनौती बने हुए है। खुले तारों के स्थान पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) केबल बिछाकर शहर से गांवों तक भले ही बिजली चोरी और लाइन लॉस पर कुछ अंकुश लगाया, लेकिन बिजली चोरों ने एबी केबल और स्मार्ट मीटरों में भी बिजली चोरी का रास्ता निकाल लिया।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का दावा है कि पश्चिमांचल में हर महीने करीब 107 करोड़ की बिजली चोरी हो रही है। अब ऊर्जा मंत्री के बिजली चोरी रोकने के निर्देशों के बाद एक बार फिर पश्चिमांचल पर बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली।

पीवीवीवीएनएल अफसरों ने पश्चिमांचल के प्रत्येक डिवीजन में तीन-तीन हाईलॉस फीडरों को चिहिन्त किया है। मेरठ में इन चिहिन्त फीडरों में सर्वाधिक फीडर 50 फीसदी से भी ज्यादा लाइन लॉस वाले शामिल किए गए है। सर्वाधिक बिजली चोरी और लाइन लॉस वाले फीडरों पर विजीलेंस टीमें संबंधित बिजलीघर के जेई को साथ लेकर छापेमारी करके बिजली चोरों पर कार्रवाई करेंगी और शिकंजा कसेगी। मेरठ के साथ ही बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल में भी कई फीडर हाईलॉस वाले है। उधर, मेरठ जोन द्वितीय (मेरठ और बागपत जिलों) में 50 फीसदी से अधिक लाइन लॉस वाले प्रत्येक खंड के तीन-तीन फीडरों को चिहिन्त किया गया है। विजीलेंस टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वह जेई को लेकर चिहिन्त फीडरों पर भी चेकिंग और कार्रवाई करें। वहीं, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत 14 जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर पहले वित्तीय वर्ष में पश्चिमांचल में 31,911 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए थे।

इस वर्ष पिछले महीने तक 12,554 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। बिजली चोरों की करोड़ों का राजस्व वसूला गया।

बिजली चोरों पर कराई जा रही कार्रवाई

मेरठ जोन द्वितीय के मुख्‍य अभियंता सुनील कुमार गुप्‍ता ने बताया कि बिजली चोरी की रोकथाम के लिए मेरठ जोन द्वितीय में विजीलेंस के जरिए 50 फीसदी से अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों पर चेकिंग कर कार्रवाई शुरू कराई है। जोन में प्रत्येक खंड के तीन-तीन फीडरों, कुल 30 फीडरों को चिहिन्त करके छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। अभियान जारी रहेगा। विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पश्चिमांचल में हर महीने 107 करोड़ की बिजली चोरी

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्‍यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पश्चिमांचल में सालभर में करीब 1294 करोड़ की बिजली चोरी हो जाती है। औसत हर महीने पश्चिमांचल में करीब 107 करोड़ की बिजली चोरी हो रही है। कुछ अफसरों और उपभोक्ताओं के बीच साठगांठ के चलते बिजली चोरी हो रही है। पीवीवीएनएल प्रबंधन बिजली चोरी करने और कराने वालों पर सख्ती और कार्रवाई करें। तभी बिजली चोरी रूक पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें