Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़electricity department team will reach home as soon as ots scheme ends this action will be done along with checking

ओटीएस योजना खत्‍म होते ही घर पहुंचेगी बिजली विभाग की टीम, चेकिंग के साथ होगा ये ऐक्‍शन

  • महाराजगंज में 4.67 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। लेकिन इनमें करीब सवा तीन लाख उपभोक्ता समय-समय पर बिल जमा नही कर रहे हैं। इससे इन उपभोक्ताओं पर 20 हजार से लेकर लाख रूपये बकाया चल रहा है। बकाया जमा नही करने से राजस्व वसूली लक्ष्य प्रभावित हो गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
ओटीएस योजना खत्‍म होते ही घर पहुंचेगी बिजली विभाग की टीम, चेकिंग के साथ होगा ये ऐक्‍शन

यदि बिजली बकाएदार हैं तो तत्काल एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) में पंजीकरण करा लें। अन्यथा ओटीएस योजना समाप्त होते ही बकाएदार के यहां टीम पहुंचेगी। बकाया चेक करने के बाद यह टीम इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर उसकी जगह पर स्मार्ट मीटर लगा देगी। समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर फीडर से ही उपभोक्ता के घर की बिजली गुल कर दी जाएगी। उसे दोबारा चालू कराने के लिए उपभोक्ता की सांसत हो जाएगी।

यूपी के महाराजगंज में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। लेकिन इनमें करीब सवा तीन लाख उपभोक्ता समय-समय पर बिल जमा नही कर रहे हैं। इससे इन उपभोक्ताओं पर 20 हजार से लेकर लाख रूपये बकाया चल रहा है।

ये भी पढ़ें:कुशीनगर पहुंची एनआईए की टीम, पूर्व छात्रनेता से बंद कमरे में 4 घंटे पूछताछ

बकाया जमा नही करने से राजस्व वसूली लक्ष्य प्रभावित हो गई है। शासन ने इन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 16 दिसंबर 2024 को एकमुश्त समाधान योजना लागू की। योजना में बिजली बिल के साथ आने वाले सरचार्ज माफ है।

बावजूद ये बकाएदार योजना का लाभ लेने में सक्रिय नही है। योजना 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। लेकिन अब तक करीब दो लाख 50 हजार बिजली बकाएदारों ने योजना में पंजीकरण नही कराया है।

ये भी पढ़ें:डीफार्मा में एडमिशन के नाम पर ठगी, थमाया फर्जी आईकार्ड; हिरासत में सरकारी डॉक्टर

क्‍या बोले अधिकारी

महाराजगंज विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर वाईपी सिंह ने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी करीब दो लाख 50 हजार बिजली बकाएदार ओटीएस योजना में पंजीकरण नही कराया है। योजना 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। ओटीएस योजना समाप्त होने के बाद टीम बकाएदार के घर पहुंचेगी। इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करेगी। समय पर बिल का भुगतान नही करने पर फीडर से संबंधित उपभोक्ता की घर की बिजली कट हो जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें