Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Elder brother locked his younger brothers in a room and set them on fire five people burnt

बड़े भाई की खौफनाक साजिश, छोटे भाइयों को कमरे में बंद कर लगाई आग, पत्नी-बच्चे समेत पांच झुलसे

गोरखपुर में शुक्रवार की रात बड़ा भाई अपने दो छोटे भाइयों के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया। आग से चटकी दीवार को किसी तरह तोड़कर दोनों भाई बाहर निकले और जान बचाई। लेकिनदोनों भाई, उनकी पत्नियां और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी क्षेत्र के दहला गांव में शुक्रवार की रात बड़ा भाई अपने दो छोटे भाइयों के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया। आग से चटकी दीवार को किसी तरह तोड़कर दोनों भाई बाहर निकले और जान बचाई। हालांकि, इस प्रयास में दोनों भाई, उनकी पत्नियां और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देर शाम पुलिस ने आरोपित भाई के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

आरोप है कि दहला गांव निवासी बेचन निषाद पुत्र मुन्नीलाल ने सुनियोजित तरीके से दो दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल भेज दिया। शुक्रवार की रात वह छोटे भाइयों बृजेश निषाद और अरविंद के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया। बृजेश निषाद अपनी पत्नी मधु और तीन साल की बेटी ऋद्धिमा के साथ सोए थे। छोटे भाई अरविंद की दस दिन पहले ही शादी हुई है। वह अपनी पत्नी माला देवी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। कमरे में आग फैलने के बाद जब दोनों भाइयों की नींद खुली तो वे चीखने-चिल्लाने लगे। दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। कमरों में आग पकड़ने से दीवार फटने लगी। इसके बाद दीवार तोड़कर किसी तरह से दोनों भाई और उनका परिवार बाहर निकला। हालांकि तब तक बृजेश और अरविंद के अलावा उनकी पत्नियां और बच्ची झुलस गई। सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:युवक की हत्या के 12 घंटे बाद युवती की मिली अर्धनग्न लाश, हॉरर किलिंग की आशंका

इस मामले में माला के बड़े भाई झंगहा बोहाबार निवासी संतोष साहनी ने शुक्रवार को चिलुआताल थाने में आरोपी बेचन निषाद, उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के ​खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस मामले में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्त ने बताया कि आरोपित भाई पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तभी पता चल सकेगा कि वह अपने सगे भाइयों की आखिर जान क्यों लेना चाहता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें