Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़EidTreasuries and banks doing government transactions will remain open in UP DM instructed to arrangements

ईद पर यूपी में खुले रहेंगे कोषागार और सरकारी लेन-देन करने वाले बैंक, जिलाधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश

30 मार्च रविवार और 31 मार्च ईद की छुट्टी के दिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने से कोषागार और सरकारी लेनदेन करने वाले बैंक खुले रहेंगे। शासन ने इसके लिए जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
ईद पर यूपी में खुले रहेंगे कोषागार और सरकारी लेन-देन करने वाले बैंक, जिलाधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश

यूपी में ईद पर भी कोषागार और सरकारी लेन-देन करने वाले बैंक खुले रहेंगे। इस बाबत शासना की तरफ से आदेश जारी हो गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को जारी आदेश मे कहा है कि इस बारे में व्यवस्था कर ली जाए। दरअसल वित्त वर्ष की समाप्ति का अंतिम दिन होने के कारण ऐसा हो रहा है। हर साल 30 और 31 मार्च को भारी लेन-देन होता है। सरकारी कार्यालयों और बैंकों को इस वजह से देर रात तक खोला जाता है। इस बार ईद भी 30 या 31 मार्च को ही पड़ने की संभावना है। ऐसे में ईद पर भी कोषागार और बैंक खुले रहेंगे।

बैंकों को खोलने को लेकर शासन की तरफ से भी आदेश जारी हो गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत व्यवस्था करने के लिए कहा है। दीपक कुमार की तरफ से आदेश में कहा गया है कि 30 मार्च 2025 को रविवार और 31 मार्च 2025 को ईद का त्यौहार होने के कारण क्रमशः साप्ताहिक व सार्वजनिक अवकाश है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के कारण 31 मार्च 2025 को अत्यधिक लेन-देन होना स्वाभाविक है। इसलिये शासकीय कार्य करने वाली सभी बैंक शाखाओं और कोषागारों को दिनांक 30 और 31 मार्च 2025 को खोला जाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:संविदाकर्मियों के लिए भी लागू हो आरक्षण, धर्मेंद्र यादव ने लोस में उठाया मामला

दीपक कुमार ने आगे अपने आदेश में लिखा है कि कोषागारों के साथ-साथ वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-5 भाग-2 के प्रस्तर-503 के अधीन ऐसे बैंकों की सभी शाखाएं जो सरकारी लेन-देन का कार्य करतीं हों को भी खोलने की व्यवस्था की जाए। इससे पहले केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल करते हुए बैंकों को आदेश दिया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि 31 मार्च को बैंक खुला रहे। आरबीआई ने भी स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक जो सरकारी लेन-देन संभालते हैं वो खुले रहेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी सरकारी लेन-देन, रसीदें और भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही दर्ज किए जाएं।

गौरतलब है कि 31 मार्च को सरकार के वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है। इस दिन सभी सरकारी राजस्व, भुगतान और अन्य वित्तीय लेन-देन को पूरा किया जाना जरूरी होता है। ऐसे में बैंकों को खोलने की कवायद हो रही है। कहा जा रहा है कि इस दिन आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान भी हो सकेगा। इसके साथ ही पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, सरकारी वेतन और भत्तों का डिटेल्स का काम भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।