संविदाकर्मियों के लिए भी लागू हो आरक्षण, धर्मेंद्र यादव ने लोस में उठाया मामला, नियमित करने की मांग
लोकसभा में बुधवार को सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आउटसोर्सिंग वाले संविदा कर्मचारियों का मुद्दा उठाया। संविदाकर्मियों को नियमित करने और इनके लिए भी आरक्षण लागू करने की धर्मेंद्र यादव ने मांग की।

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को लोकसभा में संविदाकर्मियों का मामला उठाया। धर्मेंद्र यादव ने संविदाकर्मियों को नियमित करने और उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की मांग की। उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि 'आउटसोर्सिंग' के माध्यम से आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। धर्मेंद्र ने कहा कि संविदाकर्मियों को कुछ हजार रुपये का मानदेय मिलता है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम लगातार पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की बात करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में 18 लाख कर्मचारी और पूरे देश में लगभग एक करोड़ कर्मचारी संविदा के चलते दुर्दशा के शिकार हैं। कहा कि 'आउटसोर्सिंग' कर्मचारियों का शोषण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी बनाया जाए और उनके लिए आरक्षण लागू हो। धर्मेंद्र यादव यूपी की आजमगढ़ सीट से सांसद हैं। इस सीट से कभी सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सांसद बने थे। अखिलेश यादव ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से जीता और संसद में आए थे। इस बार अखिलेश ने कन्नौज को चुना और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को उतारा था। दोनों ने अपनी-अपनी सीटें जीतीं और सांसद बने हैं।
वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शून्यकाल में मादक पदार्थों की समस्या का विषय उठाया और कहा कि इसे लेकर सरकार तथा सभी संबंधित पक्षों को मिलकर काम करना होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता का समर्थन करते हुए कहा, ''जो विषय वेणुगोपाल जी ने उठाया, वह बहुत गंभीर है।
मादक पदार्थां के प्रति एक मुहिम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ समाज, हम सभी सांसदों और विधायकों को मिलकर चलानी चाहिए ताकि नशीले द्रव्यों को हम धरातल से खत्म कर सकें और अपने युवाओं को बचा सकें।'' भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की स्थापना की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।