IAS अभिषेक प्रकाश प्रकरण में ईडी ने की जांच शुरू, दोनों आरोपितों की संपत्ति खंगालेगी
- IAS अभिषेक प्रकाश प्रकरण में ईडी ने जांच शुरू कर दी है। ईडी जेल में निकांत के बयान लेने की अनुमति कोर्ट से लेगी। ईडी इस मामले में दोनों आरोपितों की सम्पत्ति खंगालेगी और जल्दी ही जेल में निकांत से पूछताछ करेगी।

सोलर संयत्र लगाने के मामले में पांच प्रतिशत रिश्वत लेने के मामले में ईडी ने भी सोमवार को जांच शुरू कर दी है। ईडी ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश के बेहद करीबी व रिश्वत मांगने में बिचौलिए की भूमिका में रहे निकांत जैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर व अन्य दस्तावेज गोमतीनगर पुलिस से ले लिए है। ईडी इस मामले में दोनों आरोपितों की सम्पत्ति खंगालेगी और जल्दी ही जेल में निकांत से पूछताछ करेगी।
ईडी के अफसरों ने गोमती नगर थाने की पुलिस से सोमवार देर शाम पूरे प्रकरण की जानकारी ली। ईडी की टीम ने पुलिस अफसरों से निकांत जैन के घर व दफ्तर के बारे में पूरा ब्योरा लिया। उसके यहां से मिले दस्तावेजों व अब तक जुटाई गई सम्पत्ति के बारे में जानकारी ली। बताया जाता है कि ईडी मंगलवार को विराटखंड स्थित निकांत जैन व उसके भाई सुकांत जैन के दफ्तर में तलाशी ले सकती है। इस दफ्तर को गोमती नगर पुलिस ने शनिवार को सील कर दिया था। इसके अलावा जेल में निकांत जैन के बयान लेने के लिए ईडी कोर्ट से अनुमति के लिए अर्जी दे सकती है।
इस रिश्वत प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने सीईओ रहे आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलम्बित कर दिया था। साथ ही मुकदमा दर्ज होने के बाद ही निकांत जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। शासन ने इस प्रकरण में विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए थे। हालांकि यह आदेश अभी तक विजिलेंस तक नहीं पहुंचा है।