Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ed action shilpa shetty s husband raj kundra s money laundering case linked to porn production raids kanpur kushinagar

राज कुंद्रा से जुड़े पोर्न और मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूपी में भी ED का ऐक्‍शन, कानपुर से कुशीनगर तक पड़े छापे

  • यह मामला 2021 में पुलिस ने दर्ज किया था। तब आरोप लगा था कि मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री बनाई और प्रसारित की जाती है। अब इसकी जांच ED कर रही है। ED को शक है कि इस प्रोडक्‍शन के जरिए बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। कानपुर-कुशीनगर में छापे पड़े हैं। गोरखपुर में एक शख्‍स को हिरासत में लिया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

Raj Kundra money laundering case: एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा ऐक्‍शन देखने को मिला है। ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। यूपी में कानपुर से कुशीनगर तक छापे मारे गए हैं। कानपुर के श्‍यामनगर में छापेमारी हुई है। ईडी की टीम कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बताए जा रहे अरविंद श्रीवास्तव के घर में जांच-पड़ताल कर रही है। दो गाड़ियों से पहुंची ईडी की टीम ने फिलहाल सभी को अंदर जाने से रोक दिया है। वहीं गोरखपुर में भी ईडी टीम द्वारा गोरखपुर में एक शख्‍स को हिरासत में लिया गया। इसके बाद कुशीनगर के पड़रौना के अतुल श्रीवास्‍तव के घर पर छापेमारी की गई है। अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं।

ईडी की एक टीम इस वक्त उनके पडरौना स्थित घर पर परिवार से पूछताछ कर रही है। अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद हैं। ईडी को शक है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। उसके बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशल लेनदेन हुए हैं।अधिकारियों ने उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और मां से भी पूछताछ की। पड़रौना छावनी में उनके घर पर छापेमारी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है। वहीं कानपुर के अरविंद श्रीवास्‍तव के बारे में जानकारी मिली है कि वह इंजीनियरिंग करने के बाद विदेश में नौकरी कर रहे थे।

राज कुंद्रा के खिलाफ 2021 में दर्ज हुआ था केस

राज कुंद्रा के खिलाफ यह मामला 2021 में पुलिस ने दर्ज किया था। तब आरोप लगा था कि मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री बनाई और प्रसारित की जाती है। अब इसकी जांच ईडी कर रही है। ईडी को शक ह कि इस प्रोडक्‍शन के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें