Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Earthquake tremors in UP people came out of their houses as soon as the earth shook intensity was measured at 3.8

यूपी में भूकंप के झटके, धरती हिलते ही घर से बाहर निकले लोग, तीव्रता 3.8 मापी गई

यूपी में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। सोमवार की शाम अचानक आए भूकंप के बाद झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, शक्तिनगर (सोनभद्र)Mon, 9 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। सोमवार की शाम अचानक आए भूकंप के बाद झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। मुख्य रूप से सोनभद्र में महसूस किए गए झटके के बाद दहशत की स्थिति देखी गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। ये झटके सोनभद्र के शक्तिनगर, बीना और अनपरा क्षेत्र में आए। लोगों की मानें तो लगभग तीन से चार सेकेंड तक धरती हिलती रही। फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।

सोनभद्र के शक्तिनगर, बीना और अनपरा क्षेत्र में सोमवार की शाम 5.27 बजे अचानक धरती हिलने लगी। एक बार तो लोगों को लगा कि खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग की वजह से झटके लग रहे हैं। लेकिन जब जानकारी हुई कि खदान क्षेत्र में कोई ब्लास्टिंग नहीं हुई तो सहम गए। झटके महसूस होते ही कई लोग तो अपने-अपने घरों के बाहर आ गए।

उधर, खड़िया, कृष्णशिला, बीना प्रबंधन ने खदान में शाम के समय कोई ब्लास्टिंग नहीं होने का दावा किया। लोग एक दूसरे से भूकंप आने के जानकारी लेते देखे गए। विभाग कुछ भी बताने से इंकार करता रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। बताया जा रहा है कि इसका सेंटर पॉइंट धरती में 10 किलोमीटर अंदर था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें